‘PM मथुरा में असली गर्भगृह में करें दर्शन…’ दिनेश शर्मा ने खून से चिट्ठी लिख की मांग | Mathura Shri Krishna Janmabhoomi pm Narendra Modi letter written in blood Dinesh Sharma-stwma


दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को खून से पत्र लिखा है. उन्होंने खून से लिखे पत्र में पीएम से कई मांग की है. उनकी मांग में पीएम के अपने मथुरा दौरे पर प्राचीन कृष्ण मंदिर जाकर वहां पर असली गर्भगृह में पूजा करने को कहा है. साथ ही कहा है कि मुगल शासकों ने अतिक्रमण करके जहां पर निर्माण किया था उस स्थान को सील करवाएं.
श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष और कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस के पक्षकार फलाहारी दिनेश शर्मा ने पीएम को अपने खून से पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि वह प्राचीन कृष्ण मंदिर जाएं और वहां पर असली गर्भगृह में पूजा करें. साथ ही मुगल शासको द्वारा अतिक्रमण करके जो बिल्डिंग बनाई गई है, उस बिल्डिंग को सील करने की कृपा करें.
‘प्राचीन साक्ष्यों को ईदगाह कमेटी कर रही नष्ट’
दिनेश शर्मा ने आशंका जताते हुए कहा है कि कृष्ण मंदिर के प्राचीन साक्ष्यों को ईदगाह कमेटी वाले लोग नष्ट करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि इस बिल्डिंग को सील करना बहुत ही जरूरी है. दिनेश शर्मा द्वारा अपने खून से चिट्ठी लिखने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दिनेश शर्मा ने 14वीं बार अपने खून से पत्र लिखा है. उन्होंने पहले भी अपने खून से पत्र लिखकर ईदगाह मस्जिद को सील करने की मांग की थी.
श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ रहे दिनेश शर्मा
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके द्वारा कोर्ट में दावा भी दाखिल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की जगह पर बनी शाही ईदगाह मस्जिद पूरी तरह अवैध है, जिसको तुरंत हटाया जाए. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी सुनवाई अब इलाहाबाद कोर्ट में लगातार चल रही है.
यह भी देखें: रामलीला मंच पर बार-बालाओं के ठुमके, भोजपुरी गानों पर किया अश्लील डांस