Taliban Official Threatens Of Banning Media In Afghanistan

Taliban In Afghanistan: अगस्त 2021 में सैन्य हस्तांतरण के जरिए अफगानिस्तान की सत्ता पर उदारवादी नियमों को लागू करने के वादे के साथ आए तालिबान ने 90 के दशक के शासन को दोहराना शुरू कर दिया.
हर बीतते दिन के साथ तालिबान अपने राज्य में महिलाओं पर नए नियम लगा रहा है, हाल ही में तालिबान के एक शासक ने अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज को दिए एक ऑन एयर इंटरव्यू में मीडिया हाऊस को बंद कर देने की धमकी दे दी.
तालिबान नेता ने कहा कि अगर अफगानिस्तान के मीडिया हाऊस में काम करने वाली महिलाएं ऑफिस के दौरान हिजाब ठीक से नहीं पहनती हैं, या फिर काम के दौरान अपने पुरुष कर्मियों के साथ अधिक घुलती-मिलती हैं तो वह खुद कार्रवाई करते हुए उस मीडिया हाऊस को बंद कर देंगे.
‘तो प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे मीडिया’
सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के ही एक पत्रकार नतीक मलिकजादा के शेयर किए गए इस वीडियो में तालिबान के नेता धमकी देते हुए कहते हैं कि हम मीडिया को सख्ती से हिजाब पहनने को कह रहे हैं, महिला समाचारकर्मी को अपने ऑफिस में पुरुष कर्मचारियों के साथ घुलने-मिलने की इजाजत नहीं है, अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो हम उसको बंद कर देंगे.
#Afghanistan — Taliban warning media that if their female workers do not maintain hijab in the office and do not stop mingling with their male colleagues in the office, they are going to issue a new verdict to ban the media from operating.
Video 👇 pic.twitter.com/n9q81KkLUq
— Natiq Malikzada (@natiqmalikzada) January 16, 2023
तालिबान नेता ने आगे कहा कि मीडिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. क्योंकि यह हमारे लिए एक रेड लाइन है, उन्होंने तर्क दिया कि तालिबान भ्रष्टाचार का कारण बनने वाली चीजों के खिलाफ है, और महिलाओं का हिजाब नहीं पहनना युवाओं के नैतिक भ्रष्टाचार (मोरल करप्शन) का कारण बनती हैं, हम इसके बारे में चुप नहीं रह सकते हैं.
निर्दयता ! चार लोगों के काट दिए हाथ
अगस्त 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया था तब उसने अमेरिका सहित दुनिया से यह वादा किया था कि वह अफगानिस्तान में उदारवादी विचारों का सम्मान करेगा और उन पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाएगा, लेकिन तालिबान ने सत्ता मिलने के लगभग डेढ़ सालों बाद ही 90 के दशक के कानून लागू करने शुरू कर दिए हैं.
हाल ही में तालिबान ने मंगलवार (17 जनवरी) को पूरी निर्दयता के साथ चोरी के कथित आरोपों पर चार लोगों के हाथ काट दिए. तो वहीं शादी से पहले संबंध बनाने के आरोपों पर उन्होंने युवकों को कोड़े मारने के भी आदेश दिए.