विश्व

PM Narendra Modi US Visit meets President donald trump talk on tariff f35 deal terrorism discussion also called him best negotiator

PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका में हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से गुरुवार (13 फरवरी) की रात को व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस बातचीत में टैरिफ, F-35 फाइटर जेट डील, और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ऐसे चौथे विदेशी नेता है, जिन्होंने उनसे मुलाकात की है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया और कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि PM मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर (अच्छा मोल-भाव करने वाले) हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत के एक खूबसूरत देश है, जहां मैंने आज से 5 साल पहले यात्रा की थी. यह ट्रंप और मोदी के बीच घनिष्ठ रिश्ते की ओर इशारा करता है, जो द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में सहायक होगा.

F-35 फाइटर जेट की घोषणा
इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की, जो कि भारत की सैन्य ताकत को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह डील भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में एक नया अध्याय जोड़ सकती है.

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने पर ट्रंप ने सहमति जताई. यह फैसला आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका की संयुक्त लड़ाई को और मजबूत करेगा.

अवैध अप्रवासी मुद्दा
अवैध अप्रवासी मुद्दे पर पीएम मोदी ने साफ किया कि जो भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें भारत वापस लाने के लिए तैयार हैं. यह अवैध प्रवासन पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की प्रतिबद्धता दर्शाता है.

मानव तस्करी पर जोर
मानव तस्करी को खत्म करने के प्रयास में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका को मिलकर मानव तस्करी के जड़ से उन्मूलन के लिए काम करना चाहिए. यह मुद्दा दोनों देशों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.

आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई
दोनों नेताओं ने सीमा पार से होने वाले आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. मोदी ने ट्रंप के भारत के प्रति समर्थन की सराहना की, खासकर मुंबई हमले के आरोपी को भारत भेजने के निर्णय की तारीफ की. यह मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है. व्यापार, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में दोनों देशों का यह सहयोग ग्लोबल चैलेंज का सामना करने के लिए एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण पेश करता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Donald Trump Meet Live: द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य, PM मोदी ने ट्रंप को दिया भारत आने का न्योता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button