PM Narendra Modi Manish Acharya Filed Complaint Against Producers Anand Pandit And Sandeep Singh

PM Narendra Modi: साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi) में एक नहीं बल्कि तीन प्रोड्यूस ने अपने पैसे लगाए थे. ऐसे में अब इससे जुड़ी एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल फिल्म के एक प्रोड्यूसर आचार्य मनीष ने दूसरे प्रोड्यूसर आनंद पंडित और संदीप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इतना ही नहीं आचार्य मनीष ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
आचार्य मनीष के साथ हुई 14 करोड़ की धोखाधड़ी
आचार्य मनीष की शिकायत के अनुसार आनंद पंडित और संदीप सिंह ने उनके साथ 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. उन्होंने शिकायत में बता कि संदीप सिंह औऱ आनंद पंडित ने उनसे साल 2019 की पीएम मोदी की बायोपिक में निवेश करने के लिए संपर्क किया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें अपने निवेश की भरपाई के लिए पहले रिकवरी अधिकार मिल जाएंगे. आनंद और संदीप के इस आश्वासन के बाद आचार्य मनीष ने फिल्म में 14 करोड़ रुपये लगाने के लिए एक बड़ा लोन लिया था.
शिकायत में आचार्य मनीष ने कही ये बात
आचार्य मनीष ने ये भी कहा है कि जब फिल्म रिलीज हुई तो उसने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. बावजूद इसके आनंद पंडित ने कथित तौर पर उन्हें उनका बकाया भुगतान करने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही आनंद ने उन्हें कथित तौर पर कानूनी कार्रवाई करने के खिलाफ धमकी भी दी.
मनीष ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
आचार्य मनीष ने ये शिकायत मोहाली में दर्ज कराई है. जहां पुलिस को दी गई शिकायत में आचार्य ने ये बताया है कि आनंद पंडित ने कथित तौर पर उन्हें झूठे आश्वासनों पर फिल्म में भारी रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया था.
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में नजर आया था ये एक्टर
वहीं बात करें फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की, तो ये साल 2019 में रिलीज हुई थी. जिसमें बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का रोल निभाया था. फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ भी हुई थी. फिल्म में अपने रोल को बेहतरीन बनाने के लिए विवेक ने कड़ी मेहनत की थी. जो पर्दे पर साफ नजर आई थी. बता दें कि फिलहाल एक्टर काफी वक्त से पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर विवेक एक्टिव रहते हैं.
ये भी पढ़ें-