भारत

Maharashtra Sadichha Sane Murder Mystery Mumbai Crime Branch Has Filed A Charge Sheet Ann

Sadichha Sane Murder Case: मुंबई के जेजे कॉलेज में मेडिकल (J.J. Medical college) की थर्ड ईयर एमबीबीएस की छात्रा सदिच्छा साने (Sadichha Sane) नवंबर साल 2021 में लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. सदिच्छा साने हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने मंगलवार (11 अप्रैल) को कोर्ट में चार्जशीट दायर की. जानकारी के मुताबिक इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 1790 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार्जशीट में पुलिस ने 100 गवाहों के बयान जोड़े हैं. साथ ही चार्जशीट IPC की धारा 302, 201, और 34 के तहत दायर की गई. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 363 और 364 हटा दिया है. इसके अलावा मामले ने क्राइम ब्रांच ने मिथु सिंह और अब्दुल अंसारी को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला?
सदिच्छा जेजे मेडिकल कॉलेज  की MBBS की थर्ड ईयर की छात्रा थी. नवंबर साल 2021 को सदिच्छा अपने परीक्षा के दिन बांद्रा बैंड स्टैंड गई थी जिसके बाद वो लौटकर नहीं आई. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच 14 महीने के बाद यह पता लगाने में सफलता मिली थी कि साने लापता नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. पुलिस के अनुसार सदिच्छा की हत्या कर दी गई और उसके शव को कहीं गायब कर दिया गया. साथ ही पुलिस को अब तक उसका शव नहीं मिला है.

क्राइम ब्रांच ने मामले में मिट्ठू सिंह नाम के गार्ड को साने के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि उसने सदिच्छा की हत्या कर दी. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने साने के दोस्त अब्दुल अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अंसारी पर आरोप है कि उसने इस हत्या में मिट्ठू सिंह की मदद की थी.

ये भी पढ़ें: Delhi News: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई गैंग से जुड़े 3 लोग पकड़े गए, उत्तम नगर में बिल्डर को पिस्टल दिखाकर डराने का है आरोप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button