भारत

PM Modi US State Visit First Indian Leader To Address US Congress 10 Facts | PM Modi US Visit: PM मोदी की अमेरिका यात्रा है ऐतिहासिक, पहले भारतीय पीएम जो करेंगे ये काम

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के बुलावे पर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायने में ऐतिहासिक होने जा रही है. दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के साथ ही ह्वाइट हाउस में आयोजित विशेष रात्रिभोज में शामिल होंगे, जहां जो बाइडेन और जिल बाइडेन उनका स्वागत करेंगे. आइए पीएम मोदी की यात्रा की खास बातें जानते हैं.

पीएम मोदी की यात्रा की बड़ी बातें

1- पीएम मोदी गुरुवार (22 जून) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वे ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे. अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने उन्हें इसके लिए निमंत्रण दिया था. 

2 विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि अभी तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दो बार यूएस कांग्रेस को संबोधित नहीं किया है. दुनिया के सिर्फ कुछ गिने चुने नेताओं ने ही यूएस कांग्रेस में दो बार संबोधन दिया है. इनमें विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. 

3- पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले तीसरे भारतीय नेता हैं. इसके पहले मनमोहन सिंह नवंबर 2009 में और राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जून 1963 में अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे.

4- प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे ग्लोबल लीडर हैं, जिन्हें बाइडेन ने राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. इसके पहले बाइडेन ने केवल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां और दक्षिण कोरिया के यून सुक योल को बुलाया था.

5- यात्रा के पहले दिन 21 जून (बुधवार) को विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र भवन में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

6- 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का रस्मी स्वागत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों सहित एक हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. स्वागत समारोह के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.

7- 22 जून को ही प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन किया है. इसमें कांग्रेस के सदस्य, डिप्लोमैट और सेलेब्रिटीज के शामिल होने की संभावना है.

8- 23 जून को उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से पीएम मोदी के लिए लंच की मेजबानी करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी मल्टी नेशनल कंपनीज के सीईओ के साथ मुलाकात भी करेंगे.

9- यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार (23 जून) को पीएम मोदी वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में अमेरिका भर के प्रवासी नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे.

10- अमेरिका यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “(अमेरिकी) कांग्रेस के सदस्यों, बुद्धिजीवीवियों और अन्य सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग मेरी आगामी यूएसए यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं. इस तरह का विविध समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को रेखांकित करता है.

यह भी पढ़ें

PM Modi US Visit: ‘फायदे की शादी नहीं’, भारत से रिश्ते पर बोले अमेरिकी NSA, बताया चीन को लेकर क्या है कॉमन एजेंडा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button