PM Modi Speech In Rajyasabha Congress Indira Gandhi Misused Article 356 Rahul Gandhi

PM Modi in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (9 फरवरी) को एक बार फिर संसद में खूब गरजे. उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए दावा किया कि लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हम राज्य की सरकारों को परेशान करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है.
उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने सबसे अधिक संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया. दरअसल, गैर बीजेपी शासित राज्य की सरकारें लगातार केंद्र पर ईडी और सीबीआई के सहारे परेशान करने का आरोप लगाती रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा, ”हमारे पर आरोप लगते हैं कि हम राज्य सरकार को परेशान कर रहे हैं, लेकिन इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने अनुच्छेद 356 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया. इन्होंने कुल 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. इसमें से सिर्फ इंदिरा गांधी ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया.
‘सुन लीजिए’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल में जो लोग इनके साथ खडे़ हैं. वो सुन लीजिए कि राज्य में वामपंथी सरकार चुनी गई थी, जिसे पंडित नेहरू पसंद नहीं करते थे. कुछ ही समय बाद चुनी हुई पहली सरकार को घर भेज दिया गया. डीएमके के दोस्तों सुन लो कि तमिनलाडु में एमजीआर और करुणानिधि की सरकार को भी कांग्रेस ने ही बर्खास्त कर दिया. एमजीआर की आत्मा देखती होगी कि आप कहां खड़े हो.
शरद पवार को क्यों किया जिक्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा कि उनको मैं काफी आदरणीय मानता हूं. उनकी सरकार 1980 में गिरा दी गई और आज वो किधर हैं. हर क्षेत्रीय नेता को उन्होंने (कांग्रेस) परेशान किया. यह कांग्रेस की राजनीति का स्तर है. गवर्नरों के ऑफिस को कांग्रेस के ऑफिस में बदल दिया गया.