खेल

Ravichandran Ashwins Father Enjoying India vs Bangladesh Chennai Test match at Chepauk stadium half century

Ravichandran Ashwin Half Century: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. अश्विन के पिता भी यह मैच देखने पहुंचे हैं. अश्विन ने अपने पिता के सामने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. यह देख उनके पिता ने तालियां भी बजाईं. अश्विन की वजह से उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

अश्विन ने खबर लिखने तक 81 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया. अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई. अश्विन की हाफ सेंचुरी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खूब तालियां बजाई. इस दौरान उनके पिता ने भी खुश नजर आए. अश्विन और जडेजा ने भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

जडेजा-अश्विन ने टीम इंडिया को किया मजबूत –

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खराब शुरुआत हुई थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 144 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अश्विन और जडेजा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों खबर लिखने तक 139 रनों की साझेदारी पूरी कर ली थी. जडेजा 79 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि अश्विन 79 रन बनाकर खेल रहे थे. जडेजा ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया.

चेन्नई में दमदार रहा है अश्विन का रिकॉर्ड –

अश्विन का चेन्नई में अभी तक दमदार रिकॉर्ड रहा है. वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी भारत के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. अश्विन चेन्नई में इस टेस्ट से पहले यहां सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. जबकि विराट पहले नंबर पर थे. लेकिन विराट इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए.

 

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही बवाल, लिटन दास से भिड़ गए ऋषभ पंत, जानें क्या था पूरा मामला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button