मनोरंजन

PM Modi Remembers Mukesh On 100 Birth Anniversary Neil Nitin Mukesh Feels Honoured | PM Modi ने 100 सालगिरह पर मेलोडी उस्ताद मुकेश को किया याद, कहा

PM Modi remembers Mukesh: आवाज के जादूगर मुकेश की शनिवार को 100वीं सालगिरह थी. इस खास मौके पर दुनियाभर में मौजूद मुकेश के चाहनेवालों ने उन्हें याद किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुरों के बादशाह मुकेश को नमन किया. पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से मुकेश को मेलोडी उस्ताद बताते हुए उनकी दिल छु जाने वाली प्रस्तुतियों को याद किया. पीएम मोदी के इस ट्वीट को मुकेश के पोते नील नीतीन मुकेश ने रिट्वीट किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुकेश को किया याद
पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से मुकेश को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘मेलोडी के उस्ताद मुकेश की 100वीं सालगिरह पर याद करता हूं. उनके सदाबहार गाने भावनाओं को बड़े स्तर पर उभारते हैं. उन्होंने भारतीय संगीत पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. उनकी सुनहरी आवाज और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति सदियों तक लोगों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी.’

नील नितिन मुकेश ने लिखी ये बात
मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘प्रणाम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आभार और सम्मानित महसूस करता हूं. ये पूरे मुकेश परिवार के लिए गर्व का पल है. मेरे पिता और मैं आपका शुक्रिया अदा करते हैं. इस दिन पर आपके इस ट्वीट ने हमारे दिलों को छू लिया है.’

राज कपूर की आवाज थे मुकेश
22 जुलाई 1923 को दिल्ली में जन्में मुकेश 1944 में अपना सिंगिंग करियर शुरु किया था. उन्होंने कई यादगार गाने गाकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई. राज कपूर के लिए मुकेश ने सबसे ज्यादा गाने गाए थे. मुकेश की मौत के बाद राज कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके जाने से ऐसा लगा जैसे उनकी आवाज चली गई हो. मुकेश के 5 बच्चे थे. उनके बेटे नितिन भी सिंगर रहे. नितिन के बेटे नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर अपना हाथ आजमाया है.

यह भी पढ़ें: Oppenheimer Box Office Collection Day 2: तेजी से आगे बढ़ रही क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button