PM Modi Meeting With Amit Shah And JP Nadda Over Cabinet Reshuffle BJP Organisational Change

PM Modi Meeting: बीजेपी संगठन में बदलाव और केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ गुरुवार (6 जुलाई) को बैठक की. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे.
पिछले कई दिनों से बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. हाल ही में शाह, नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कई दौर की मीटिंग की थी. माना जा रहा है कि तीनों नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा की .
साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह, नड्डा और बी एल संतोष के बीच कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी बात हुई थी. इसके बाद तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आवास पर 28 जून को भी बैठक की थी. फिर पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ 3 जुलाई को मीटिंग की.
बीजेपी ने संगठन में किए ये बदलाव
पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग के बाद बीजेपी ने चार राज्यों- झारखंड में बाबूलाल मरांडी, पंजाब में सुनील जाखड़, आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी और तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द ही छह और राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेगी. ये राज्य कर्नाटक, गुजरात, केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर हैं.
मंत्रियों की जेपी नड्डा से मुलाकात
कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच मंगलवार (4 जुलाई) और बुधवार (5 जुलाई) को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. पिछले दो दिनों में नड्डा से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव हैं.
ये भी पढ़ें- BJP Meeting: जेपी नड्डा और अमित शाह ने विधानसभा चुनावों को लेकर की बैठक, बीजेपी में हो सकते हैं ये बदलाव