PM Modi Launched 6g Vision Document And Testbed Here Is Details

6G Vision Document: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6G विजन डॉक्यूमेंट और इससे जुड़ा टेस्ट बेड लांच कर दिया है. देश में भले ही 5G नेटवर्क धीरे लॉन्च हुआ हो लेकिन 6G को लेकर सरकार शुरुआत से ही गति में नजर आ रही है और इस दशक के अंत तक सरकार देश में 6G नेटवर्क को लॉन्च करने की तैयारी में है. विजन डॉक्यूमेंट के अलावा 6G टेस्ट बेड के जरिए नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत डिजिटल रिवोल्यूशन के मामले में सबसे आगे है. भारत ने तेजी से 5G नेटवर्क को लॉन्च किया है और लॉन्च होने के 6 महीने के भीतर ही हम 6G टेक्नोलॉजी की तरफ काम कर रहे हैं.
6G टेक्नोलॉजी से होंगे ये फायदे
6G टेक्नोलॉजी हेल्थ, एजुकेशन, कॉरपोरेट आदि कई सेक्टर में मददगार होगी. इस टेक्नोलॉजी का फायदा ये होगा कि कई सारे डिवाइस कनेक्ट होने के बावजूद भी इंटरनेट स्पीड कम नहीं होगी. साथ ही 6G की बैंडविथ भी काफी ज्यादा होगी. इसके अलावा 6G टेक्नोलॉजी की सबसे खास बात ये होगी कि ये 1Tbps तक की स्पीड प्रदान करेगा.
लॉन्च हुआ Call Before U Dig App
6G के लिए टेस्टबेड लॉन्च करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Call Before U Dig ऐप्लीकेशन भी आज इस कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया. दरअसल, इस ऐप के जरिए टेलीकॉम कंपनियां/ या खुदाई करने वाली एजेंसियां ये पता कर सकती हैं कि जमीन के नीचे किस कंपनी की वायर या पाइपलाइन पहले से बिछी हुई है. वर्तमान में यदि किसी कारणवश केबल लाइन या वायर की खुदाई करनी पड़ती है तो कंपनियां बिना कुछ पता किए जमीन की खुदाई करती हैं और ऐसे में यदि जमीन के नीचे कोई पाइपलाइन बिछी होती है तो वह डैमेज हो जाती है और फिर कई लोगों को इसके चलते परेशानी होती है. लेकिन अब इस ऐप के बाद ये सब परेशानी नहीं होगी.
News Reels
यह भी पढ़ें: iQOO Z7 लॉन्च हुआ तो iQOO Z6 5G की कीमत में हुई कटौती, आपको कौनसा फोन खरीदना चाहिए?