pm modi america visit donald trump meeting know why it is important

PM Modi visit to America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा के बाद 13 फरवरी 2025 को अमेरिका जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. इस बैठक में व्यापार, सुरक्षा, रक्षा सहयोग और वीजा नीति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी. इस दौरे को लेकर वैश्विक नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि दोनों देश रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.
पीएम मोदी का दसवां अमेरिका दौरा
प्रधानमंत्री मोदी के तौर पर यह उनका दसवां अमेरिकी दौरा होगा. 2014 के बाद से मोदी बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन से मुलाकात कर चुके हैं. अब ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की अहम बैठक होगी.
प्रमुख चर्चा के मुद्दे
1. अवैध प्रवासियों की भारत वापसी
अमेरिका अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को वापस भेज रहा है, जिसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह अपने नागरिकों को वापस लेने को तैयार है. हालांकि, जिस तरह हथकड़ियों में जकड़कर भारतीय नागरिकों को भेजा गया, उस पर भारत में विवाद छिड़ गया है.
पीएम मोदी इस विषय पर ट्रंप से चर्चा करेंगे ताकि भविष्य में भारतीय नागरिकों को सम्मानजनक तरीके से वापस भेजा जाए.
2. टैरिफ और आयात शुल्क
ट्रंप प्रशासन ने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाए हैं, लेकिन भारत को अब तक इससे छूट मिली हुई है. इस दौरे में टैरिफ और व्यापार शुल्क पर बातचीत होने की संभावना है.
3. द्विपक्षीय व्यापार
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत-अमेरिका व्यापार में अमेरिका की हिस्सेदारी 10.73% है. इस यात्रा में व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए समझौते हो सकते हैं.
4. रक्षा सहयोग
भारत अमेरिका से पी-8आई निगरानी विमान खरीदने के सौदे पर नजर रखे हुए है. यह सौदा भारत की सुरक्षा और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा. इंडो-पैसिफिक रणनीति और QUAD साझेदारी को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी.
5. वीजा और अप्रवासन नीति
भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स के लिए H-1B वीजा नीति में सुधार पर बातचीत हो सकती है. अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की स्थिति को सुधारने के लिए भी चर्चा होगी.
6. इंडिया-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर
यह प्रोजेक्ट यूरोप और एशिया के बीच व्यापारिक संपर्क को बढ़ाने में मदद करेगा. भारत और अमेरिका इस कॉरिडोर को लेकर आपसी सहयोग को और मजबूत कर सकते हैं. क्या मोदी का ‘ट्रंप कार्ड’ फिर साबित होगा मास्टरस्ट्रोक? इस दौरे को भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया युग शुरू करने के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि टैरिफ, वीजा नीति और प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन का रुख भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा. भारत-अमेरिका रक्षा और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए यह यात्रा अहम साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि क्या मोदी का ‘ट्रंप कार्ड’ एक बार फिर मास्टरस्ट्रोक साबित होता है या नहीं.