PM मोदी के ‘टेंपो वाले मित्र’…राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेकर बोला हमला | rahul gandhi attacks pm narendra modi and adani lucknow airport


राहुल गांधी.
वायनाड के अलावा यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया.
इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर था. यहां से लेकर मुंबई और गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अपने टेम्पो वाले मित्र को सौंप दिए हैं. देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे?
आज मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर था।
यहां से लेकर मुंबई और गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अपने टेम्पो वाले मित्र को सौंप दिए हैं।
देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे? pic.twitter.com/TRBRqOnmYx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024
अडानी और अंबानी की सरकार
इससे पहले एक सभा में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि संविधान के बिना जो सरकार होगी वह अडानी और अंबानी की सरकार होगी. आज जो आपकी थोड़ी भी हिफाजत है, वह खत्म हो जाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जिन्हें चाहते हैं वो दो तीन लोग ही सरकार चलाएंगे और जैसे ही संविधान खत्म होगा रोजगार खत्म हो जाएगा. आरक्षण खत्म हो जाएगा और गरीबों के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे. राहुल गांधी ने मतदाताओं को चेताते हुए कहा कि लड़ाई संविधान बचाने की है, गरीबों की रक्षा करने की है.
16 लाख करोड़ रुपए का ऋण माफ
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि देश के 22-25 शीर्ष उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए गए हैं, जो मनरेगा के तहत आवंटित कई वर्षों की धन राशि के बराबर है. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी, उनके पिता राजीव गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ने रायबरेली में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया है.