Plane Tragically Crashed Onto A Highway In Chile Pilot Died 4 People Injured

Plane Crash In Chile: चिली में एक विमान लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया. हादसा उस समय हुआ जब विमान के लैंड करने से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह एक खंभे से टकरा गया. इसके बाद विमान में आग लग गई और वह हाइवे पर दौड़ रही गाड़ियों के बीच गिर गया. यह भयावह विमान दुर्घटना कैमरे में कैद हो गई.
हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा कि घायल लोग एक कार में यात्रा कर रहे थे जो विमान के नीचे गिरने पर उसकी चपेट में आ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल प्लेन में कितने लोग थे. इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी. यह घटना सोमवार (15 जनवरी) की बताई जा रही है.
टाल्का हाईवे गिरा विमान
वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले पायलट एक चिली के टाल्का हाईवे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग करने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर किस वजह से पायलट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था.
INSANE FIERY PLANE CRASH IN CHILE CAUGHT ON CAMERA
A small plane tragically crashed onto a highway near Talca, Chile, claiming the pilot’s life and injuring 4 on the ground.
The specific emergency that caused the aircraft to attempt an emergency landing has not been identified pic.twitter.com/PmwPiK2G6f
— Marcos Oliveira 📸🗞️ (@AeroMarcos320) January 16, 2024
विमान के चपेट में आई कार
हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है. एक छोटा सा विमान एक हाईवे पर लैंडिग करते वक्त अनियंत्रित होकर एक कंभे से टकरा जाता है, जिससे उस में आग लग जाती है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय सड़क पर कई गाड़ियां गुजर रही थीं. इनमें से एक कार विमान की चपेट में आ गई.