मनोरंजन

Mumtaz Breaks Down As She Recalls One Of Her Last Meetings With Shammi Kapoor Voh Manzar Aaj Bhi Mujhe Yaad Hai | शम्मी कपूर के साथ आखिरी मुलाकात याद कर बिखर गईं मुमताज, बोलीं

दिग्गज अदाकारा मुमताज ने कुछ समय पहले शम्मी कपूर के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था. साथ ही, बताया था कि इस कहानी का अंत काफी खराब था. दरअसल, शम्मी कपूर ने मुमताज के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अभिनेत्री ने अपने करियर की वजह से इसे ठुकरा दिया. मुमताज का मानना था कि शादी और करियर को एक साथ नहीं चुना जा सकता था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने शम्मी कपूर से हुई आखिरी मुलाकात का जिक्र किया और फूट-फूटकर रोने लगीं.

मुमताज ने यूं ताजा कीं यादें

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि शम्मी की पत्नी नीला देवी ने उन्हें शम्मी के जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था. उन्होंने बताया, ‘शम्मी जी की पत्नी ने मुझे बुलाया. मैंने उनसे कहा कि आपकी आवाज सुनकर अच्छा लगा. इसके बाद उन्होंने पार्टी में आने का न्यौता दिया.’

मुमताज-शम्मी में हुई थी यह बातचीत

मुमताज ने आगे बताया, ‘जब मैं पार्टी में पहुंची तो मैंने उन्हें देखा. वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे और उनके हाथ में रेड वाइन का ग्लास था. मुझे नहीं पता था कि उनकी तबीयत कितनी खराब है. मैंने उनसे पूछा कि आप शराब क्यों पी रहे हैं? उन्होंने मुझे बुलाया और पास बैठने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि तुम्हें पता है, मुझे शराब पीना पसंद है और मैं इसे हमेशा जारी रखूंगा. मुझे पता लग गया था कि अब उनके पास कुछ ही महीने बचे हैं.’

मुलाकात याद कर भावुक हो गईं मुमताज

उस मुलाकात को याद करके मुमताज की आंखों में आंसू आ गए. मुमताज ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं बेहद दुखी हूं और मुझे काफी बुरा लग रहा है. उन्होंने पूछा कि तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि मुझे शराब नहीं पीनी चाहिए? मैंने उनसे माफी मांगी और कहा कि मुझे इसका जवाब नहीं पता. अगर ऐसी ही बात है तो आपको अपनी जिंदगी एंजॉय करनी चाहिए. हमेशा खुश रहिए. इसके बाद मैं कुछ पल वहां रुकी और घर आ गई, लेकिन वह काफी बुरा था. मैं बेहद इमोशनल व्यक्ति हूं. वह मंजर मुझे आज भी याद है. मैं कभी भी नहीं भूलूंगी.’ बता दें कि 2011 में किडनी फेल्यर की वजह से शम्मी कपूर का निधन हो गया था.

Character Dheela 2.0: कार्तिक आर्यन के ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ सॉन्ग ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में हासिल किए इतने मिलियन व्यूज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button