विश्व

UK Rescues Diplomats From War Torn Sudan After US

Sudan: एक सप्ताह बाद भी सूडान में जंग जारी है. हालात गंभीर होते चले जा रहे हैं. देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. कई देशों के नागरिक सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी हिंसा में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है. भारतीय नागरिक भी सूडान में फंसे हुए हैं, जिनमें से कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. 

अब यूनाइटेड किंगडम ने रविवार को अपने दूतावास के कर्मचारियों को सूडान से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा यूके सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे पहले फ्रांस ने अपने नागरिकों को सूडान से निकालने के लिए अभियान शुरू किया. 

ब्रिटिश पीएम ने की जवानों की तारीफ 

अपने दूतावास के कर्मचारियों को सूडान से बाहर निकालने की पुष्टि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की है. उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों ने सूडान से राजनयिकों और उनके परिवारों को वापस लाया गया है. इस दौरान पीएम सुनक ने सूडान में रेस्क्यू ऑपरेशन कर अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने वाले जवानों की सरहना की है. इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ने सूडान में युद्धविराम लागू करने का आग्रह भी किया. 

ट्वीट करते हुए पीएम सुनक ने कहा कि हम सूडान में जारी हिंसा को समाप्त करने और देश में बचे ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों से अपील करते हुए कहा कि अब हथियार डाल देना चाहिए. तत्काल मानवीय युद्धविराम लागू होना चाहिए, जिससे अन्य देशों के फंसे हुए नागरिक सुरक्षित निकल सकें.  

400 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत 

गौरतलब है कि सूडान में जारी हिंसा में अब तक 400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही चार हजार से अधिक लोग घायल हैं. इससे पहले ईद के त्योहार पर 72 घंटे के लिए युद्ध पर विराम लगाया गया था. जो कि अब ख़त्म हो चुका है और संघर्ष जारी है. 

ये भी पढ़ें: US: अमेरिका की इस झील से हफ्ते भर बाद मिले दो भारतीय छात्रों के शव, ऐसे हुए थे लापता



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button