टेक्नोलॉजी

 U&i 10000 mah Power bank Review slim body fast c type charging price specs features and more

 U&i 10000 mAh Power Bank Review: ट्रैवलिंग के दौरान कई बार फोन चार्जिंग की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोग पावर बैंक को अपने पास रखना चाहते हैं. पावर बैंक की एक खास बात ये भी है कि ये ना सिर्फ फोन या लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर सकता है, बल्कि इसके लिए लोगों को घंटों फोन चार्ज होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ता. वैसे तो मार्केट में पावर बैंक अलग अलग रेंज में मौजूद हैं लेकिन हाल ही में एक ब्रॉन्डेड कंपनी ने कम कीमत वाला पावर बैंक लॉन्च किया है. इस पावर बैंक का नाम U&i Magsafe 22W पावर बैंक है. 10 हजार mAh का ये पावर बैंक सफर के दौरान आपके फोन को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

 U&i Magsafe Power Bank: कैसा है लुक और डिजाइन

ये पावर बैंक मेटालिक बॉडी के साथ आता है. देखने में ये काफी प्रीमियम लुक देता है. हालांकि, अगर आप इसे रेगुलर यूज करते हैं तो इस पर थोड़ा खरोंच देखने को मिल सकता है. स्लिम बॉडी होने की वजह से इसे आसानी से पॉकेट में भी कैरी किया जा सकता है.

 U&i Power Bank Review: 1,699 रुपये में आने वाला कॉम्पैक्ट साइज पावर बैंक, जानें इसे खरीदें या नहीं?

 U&i Magsafe Power Bank: कैसी है बैटरी लाइफ

यह 22.5W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक है. इस  U&i Magsafe Power में 10000mAh बैटरी कैपेसिटी मिल रही है, जिससे आप स्मार्टफोन को लगभग 2 बार फुल चार्ज कर सकते हैं. इस पावर बैंक में टाइप C इनपुट दिया जा रहा है. यह ट्रिपल आउटपुट वाला पावर बैंक है, जो एक साथ मल्टीपल डिवाइस चार्ज करने के लिए काफी बढ़िया हो सकता है. इस पावर बैंक को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है.

 U&i Power Bank Review: 1,699 रुपये में आने वाला कॉम्पैक्ट साइज पावर बैंक, जानें इसे खरीदें या नहीं?

U&i Magsafe Power Bank: जानें स्पेसिफिकेशन्स

ये पावर बैंक एंड्राइड और iOs डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है. यानी अगर आपके पास आईफोन है तो आप इस पावर बैंक की मदद से उसे आराम से चार्ज कर सकते हैं. ये फोन के पीछे आसानी से चिपक जाता है, जिससे उसे कैरी में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है. इस पावर बैंक को आप गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं. इसमें 10000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने में कम से कम तीन से चार घंटे का समय लग जाता है. Modern Series Power Bank UIPB-2151 PD + QC 22.5W आउटपुट और 15W Magsafe वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देता है. USB आउटपुट और Type-C इनपुट/आउटपुट के साथ आता है.

U&i Magsafe Power Bank: क्या खास नहीं लगा?

टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि चार्ज के समय ये काफी ज्यादा गर्म हो जाता है, जिसकी वजर से फोन यूज करने में काफी दिक्कत होती है. इसके अलावा, हमने आईफोन को भी चार्ज कर के देखा. आईफोन को चार्ज करते समय ये पावर बैंक काफी स्लो नजर आया. साथ ही साथ इसकी मदद से आईफोन 1 घंटे में केवल 20% ही चार्ज हो सका.

 U&i Power Bank Review: 1,699 रुपये में आने वाला कॉम्पैक्ट साइज पावर बैंक, जानें इसे खरीदें या नहीं?

U&i Magsafe Power Bank: कीमत और उपलब्धता

बात करें इस पावर बैंक की कीमत के बारे में तो इस आप ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से केवल 1699 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो ये पावर बैंक बेहतर विकल्प हो सकता है.

 U&i Power Bank Review: 1,699 रुपये में आने वाला कॉम्पैक्ट साइज पावर बैंक, जानें इसे खरीदें या नहीं?

U&i Magsafe Power Bank: इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

अगर आपका बजट 2000 रुपये से कम है तो आप इस पावर बैंक को खरीद सकते हैं. हालांकि, हमारी सलाह ये है कि आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से ही इसे खरीदें और यूज करें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button