मनोरंजन

arjun kapoor confirms breakup with malaika arora said abhi single hu main in Deepotsav celebrations singham again | अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले

Arjun Kapoor Confirms Breakup: अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘सिंघम अगेन’ की पूरी टीम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट दीपोत्सव सेलिब्रेशन में शामिल हुई. इस दौरान अर्जुन कपूर भी नजर आए. उन्होंने एक छोटी-सी स्पीच दी और मलाइका अरोड़ा के साथ अपना ब्रेकअप भी कंफर्म कर दिया.

दीपोत्सव सेलिब्रेशन के दौरान अर्जुन कपूर ब्लैक कलर के पैंट और व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आए. इस दौरान वे फिल्म की टीम के साथ दिखे. अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ के अलावा डारेक्टर रोहित शेट्टी भी वहां मौजूद थे. उन्होंने स्पीच में कहा- ‘अभी सिंगल हूं मैं रिलैक्स, इन्होंने लंबा और हैंडसम बता दिया तो ऐसा लगा कि शादी की बात कर रहे. लेकिन सिंगल हूं मैं. हैप्पी दिवाली.’


‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस से की अपील
अर्जुन कपूर ने आगे लिखा- ‘अजय और टाइगर जो बोल चुके हैं वहीं कहूंगा, हमने बहुत प्यार से फिल्म बनाई है आपके लिए, मुझे उम्मीद है आप सब मिलकर दिवाली मनाएंगे हमारे साथ और हमारी फिल्म के साथ. आप सबका यहां आने के लिए शुक्रिया. मराठी सोचकर आया था लेकिन अभी निकल नहीं रही मुंह से, अगली बार आऊंगा तो पूरी तरह मराठी में बात करूंगा. तब तक जय महाराष्ट्र.’

कई साल तक मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप में थे अर्जुन
बता दें कि अर्जुन कपूर 2017 से मलाइका अरोड़ा के साथ थे. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. हालांकि कुछ महीने पहले उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. लेकिन मलाइका या अर्जुन ने इन पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब अर्जुन के स्टेटमेंट से साफ हो गया है कि मलाइका से उनकी राहें अलग हो गई हैं और अब वे सिंगल है.

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पर ट्रेडिशनल वियर में दिखना है मॉडर्न? ट्राय करें दिशा पाटनी के ये लुक्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button