खेल
जबरदस्त फॉर्म में लौटे विराट कोहली, क्या विश्वकप में कोहली का चलेगा कमाल ?

<p>भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में अच्छी लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 67 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी उस पारी में कुल 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. इसके बाद दूसरे मैच वो थोड़ा जल्दी पवेलियन लौट गए थे और तीसरे मैच में उनके बल्ले से फिर 42 रनों की पारी निकली थी. हालांकि वो अपनी फिफ्टी से चूक गए थे. इस सीरीज़ में खेलते हुए उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.</p>