खेल

Lahore Qalandars Player Haris Rauf Celebrates At The Wagah Border With The PSL Trophy Video Goes Viral

Haris Rauf Viral Video: पिछले दिनों शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता. इस जीत के बाद से लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी लगातार जश्न मना रहे हैं. लाहौर कलंदर्स की टीम दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीती है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी पीएसएल ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा यह वीडियो लाहौर कलंदर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.

फैंस ने फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की जमकर लगाई क्लास

अब सोशल मीडिया पर फैंस लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. दरअसल, 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. पाकिस्तान दिवस के मौके पर पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी लेकर बाघा बॉर्डर पहुंच गए. इसके अलावा हारिस राउफ के साथ पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी नजर आए. वहीं, लाहौर कलंदर्स की टीम ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि हारिस राउफ पीएसएल ट्रॉफी लेकर बाघा बॉर्डर आए. इसके अलावा लाहौर कलंदर्स ने दूसरी पोस्ट में कई और तस्वीरें शेयर की हैं.

मुल्तान सुल्तान को हराकर फाइनल जीती थी लाहौर कलंदर्स

गौरतलब है कि पिछले 18 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान की टीमें आमने-सामने थी. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट 200 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान 20 ओवर में 199 रन बना सकी. इस तरह शाहीन अफरीदी की टीम ने रोमांचक मैच को 1 रन से अपने नाम कर लिया. इस तरह लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बेतुका बयान, कहा- पाकिस्तान में हार के डर से नहीं खेलना चाहता है भारत, इसलिए…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button