खेल

PCB Chairman Najam Sethi Said That Door Open For Mohammad Amir To Come Out Of International Retirement | मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर PCB चेयरमैन नजम सेठी का आया बयान, बोले

Najam Sethi On Mohammad Amir: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के कयास लग रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद आमिर की वापसी पर बयान दिया है. नजम सेठी ने कहा कि अगर मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर चाहें तो रिटायरमेंट से बाहर आकर देश के लिए दोबारा खेल सकते हैं.

मोहम्मद आमिर की वापसी पर नजम सेठी ने क्या कहा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अगर वह दोबारा पाकिस्तान के खेलना चाहते हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं है. दरअसल, मोहम्मद आमिर को मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन किया जा चुका है. यह वाक्या साल 2010 का है, लेकिन इसके बाद मोहम्मद आमिर ने दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. इस बाबत नजम सेठी कहते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी बैन की समयसीमा पूरी कर चुका हो, तो वह दोबारा खेलना डिजर्व करता है.

लाहौर स्थित हाई परफॉमेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर सकते हैं मोहम्मद आमिर

इसके अलावा नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद मोहम्मद आमिर को लाहौर स्थित हाई परफॉमेंस सेंटर में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन के तौर पर पूर्व क्रिकेटर रमीड राजा की जगह ली. इससे पहले साल 2016 में मोहम्मद आमिर ने बैन के बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी में नजम सेठी का अहम योगदान माना जाता है.

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant Health: उर्वशी रौतेला की मां की पोस्ट पर फैंस ने दिए चौंका देने वाले रिएक्शन, कहा- दामाद जी ठीक हैं…

IND vs SL 1st T20I Score Live: भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, आधी टीम लौटी पवेलियन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button