PBKS vs GT Match Preview: पढ़ें पंजाब बनाम गुजरात का मैच प्रीव्यू और जानें संभावित प्लेइंग इलेवन समेत सबकुछ

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2023:</strong> इस सीजन का 18वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली में खेला जाएगा. पंजाब की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे तो वहीं गुजरात टाइटन्स की जिम्मेदारी राशिद खान के कंधों पर होगी. इन दोनों टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं और 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. आइए हम आपको इस मैच का पूरा प्रिव्यू बताते हैं. पंजाब और गुजरात दोनों टीम अपना पिछला मैच हारने के बाद इस मैच को खेलने उतरेंगी. गुजरात की टीम ने अंतिम मैच के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह से 5 छक्के खाकर मैच गंवाया था तो वहीं पंजाब की टीम से धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया था. ऐसे में क्रिकेट फैन्स की इस मैच पर पैनी नजर होगी, कि कौनसी टीम वापसी करने में सफल होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब बनाम गुजरात: मैच प्रिव्यू</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब होगा मैच:</strong> पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स का 13 अप्रैल, 2023 की शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां होगा मैच:</strong> यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस मैदान से उम्मीदें:</strong> मोहाली में अभी तक एक ही मैच खेला गया, जिसमें पिच बल्लेबाजी वाली लग रही थी, हालांकि वो दिन का मैच था. 2019 से इस मैदान पर 7 में 5 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. लिहाजा, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाला ट्रेंड यहां पर भी चालू रह सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">हेड-टू-हेड: इन दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में 2 मैच खेले गए थे, जिनमें दोनों टीमों को एक-एक मैच जीत मिली थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब किंग्स की ख़बर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस टीम में लियम लिविंग्सटन जुड़ चुके हैं और वह प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. इसके अलावा इस मैच में कगिसो रबाडा को भी मौका मिल सकता है. हालांकि लेथन एलिस भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं तो देखना होगा कि टीम इन दोनों को एक साथ फिट कर पाती है या नहीं. हालांकि, अगर पंजाब रबाडा को टीम में रखती है तो गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का तोड़ मिल सकता है, क्योंकि वह रबाडा की 38 गेंदों में सिर्फ 29 रन ही बना पाएं हैं और दो बार अपना विकेट उन्हें दे चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संभावित इलेवन:</strong> प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंग्सटन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बां, राहुल चहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात टाइटन्स की ख़बर</strong><br /> <br />हार्दिक पांड्या पिछले दो मैच मिस करने के बाद इस मैच में वापसी कर सकते हैं. इस टीम में हार्दिक पांड्या के वापस आने से बैलेंस और मजबूती दोनों बड़ जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संभावित इलेवन:</strong> रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: IPL 2023: अंपायर पर बुरी तरह से भड़के आर अश्विन, बिना बताए बदल दी गई थी गेंद" href="https://www.toplivenews.in/sports/ipl/ipl-2023-csk-vs-rr-umpire-change-ball-without-bowling-team-asked-r-ashwin-raises-question-2382313" target="_self">यह भी पढ़ें: </a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: IPL 2023: अंपायर पर बुरी तरह से भड़के आर अश्विन, बिना बताए बदल दी गई थी गेंद" href="https://www.toplivenews.in/sports/ipl/ipl-2023-csk-vs-rr-umpire-change-ball-without-bowling-team-asked-r-ashwin-raises-question-2382313" target="_self">IPL 2023: अंपायर पर बुरी तरह से भड़के आर अश्विन, बिना बताए बदल दी गई थी गेंद</a></strong></p>