खेल

pbks vs csk match highlights punjab kings beats chennai super kings by 18 runs priyansh arya ms dhoni devon conway ipl 2025

PBKS vs CSK Match Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में भी एमएस धोनी चेन्नई को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे हैं. पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सबसे बड़ा योगदान प्रियांश आर्य की 103 रनों की शतकीय पारी (Priyansh Arya Century) का रहा. बड़े लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 201 रन ही बना पाई और 18 रनों से मैच हार गई.

अंत में CSK ने तोड़ा दम

चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने CSK को सधी हुई शुरुआत दिलाई. रवींद्र ने 36 रन बनाए और कॉनवे के साथ 61 रनों की सलामी साझेदारी की. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे चेन्नई मुश्किल में पड़ती हुई नजर आने लगी थी.

इसके बाद डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने कमान संभाली, जिनके बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. मगर जब चेन्नई को रनों की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत थी तभी 16वें ओवर में शिवम दुबे 42 के स्कोर पर आउट हो गए. दुबे ऐसे समय पर आउट हुए जब चेन्नई को जीत के लिए 25 गेंद में 69 रनों की जरूरत थी. कॉनवे को 69 के स्कोर पर रिटायर्ड आउट कर दिया गया, जिनकी जगह रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए. CSK का यह फैसला शायद देरी से आया, जो अंत में उसकी हार का कारण भी बना. आलम यह था कि चेन्नई को आखिरी 3 ओवरों में 59 रनों की जरूरत थी और जरूरी रन रेट काफी ज्यादा हो चला था.

धोनी फिर से हो गए फुस्स

एमएस धोनी बढ़ती आलोचनाओं के बीच पांचवें क्रम पर बैटिंग करने आए. धोनी को संभवतः फिर से ट्रोल किया जाएगा क्योंकि सामने बड़ा लक्ष्य था, वहां ‘थाला’ पहली 4-5 गेंदों पर टुक-टुक करते नजर आए. उन्होंने 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेल महफिल जरूर लूटी, लेकिन एक फिनिशर का रोल अदा ना कर पाने के कारण धोनी कहीं ना कहीं CSK पर बोझ बनते जा रहे हैं. बताते चलें कि यह IPL 2025 में CSK की लगातार चौथी हार है.

यह भी पढ़ें:

शतक लगाने वाले 8वें अनकैप्ड, धोनी की CSK के खिलाफ सबसे तेज IPL सेंचुरी; Priyansh Arya ने बनाए 6 बड़े रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button