Pathaan Worldwide Box Collection Shah Rukh Khan Film Became Highest Grossing Hindi Film Earn 946 Crore Read Here

Pathaan Worldwide Collection: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ की तूती रिलीज के तीन सप्ताह भी लगातार बोल रही है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ (Pathaan) का कलेक्शन हर दिन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते फिल्म ‘पठान’ कमाई के मामले हर दिन नए कीर्तिमान हासिल करती जा रही है. आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है.
‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड किया रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के 19 दिन बाद भी कमाई के मामले में शानदार काम कर के दिखाया है. जिसके चलते ‘पठान’ ने हर किसी को प्रभावित किया है. ‘पठान’ अब भी फैंस की पहली पंसद बनी हुई है. आलम ये है कि ‘पठान’ का कलेक्शन हर दिन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यशराज फिल्म्स की ओर से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार को ‘पठान’ के 19वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है.
यशराज फिल्म्स ने बताया है कि- ‘शाहरुख खान की स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने अब तक दुनिया भर में 946 करोड़ का बंपर कारोबार कर डाला है. इसके साथ ही ‘पठान’ अब ग्रॉस वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. साफतौर पर कहा जाए तो ‘पठान’ ने इनकम के मामले में दुनिया भर में नया इतिहास लिख दिया है.’
Witness the rollercoaster ride of action and entertainment as it roars across theatres! #Pathaan Book your tickets – https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/hEE7YJzhKx
— Yash Raj Films (@yrf) February 13, 2023
ओवरसीज भी ‘पठान’ ने दिखाया दम
यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की ओर से ये भी बताया गया है कि- फिल्म ‘पठान’ ने ओवरसीज 358 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर डाला है. वहीं भारत में सभी भाषाओं में ग्रॉस 588 करोड़ कलेक्शन किया है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर पठान (Pathaan) का कुल कलेक्शन 489 करोड़ हो गया है. सही मायनों में कहा जाए तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.
यह भी पढ़ें- Sid Kiara Reception: पार्टी में पहुंचते ही दिखीं सास नीतू सिंह तो Alia Bhatt ने क्या किया? देखिए वीडियो