Pathaan Box Office Collection Day 23 Shah Rukh Khan Deepika Padukone John Abraham

Pathaan Box office Collection Day 23: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं और हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘पठान’ 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर चुकी है और अब नए रिकॉर्ड कायम करने की ओर बढ़ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पठान’ ने रिलीज के 23वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘पठान’ ने 23वें दिन कितने करोड़ बटोरे?
शाहरुख खान स्टार ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. तब से ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमाए बैठी हुई है और जमकर कमाई कर रही है. वहीं अब ‘पठान’ के 23वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने रिलीज के 22वें दिन 3.40 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 505.85 करोड़ रुपये हो गया है.
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘पठान’ ?
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है. इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम ही दूर है. फिल्म लगातार आगे बढ़ रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी.
बता दें कि एक्शन थ्रिलर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की इंस्टॉलमेंट हैं.
ये भी पढ़ें:-‘मैं चाहता हूं आर्यन बिगड़े, ड्रग्स ले…लड़कियां पटाए, वो सब करे जो मैं नहीं कर सका’