Pat Cummins Van der Dussen blaming india by playing all their games in Dubai Champions Trophy 2025 latest sports news

Indian Cricket Team, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान नहीं गई. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रही है. पिछले दिनों साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वान डर डुसेन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है? लेकिन वान डर डुसेन और पैट कमिंस के दावों में कितनी सच्चाई है? क्या वास्तव में भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है? अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाती तो संभवतः अपने सारे मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलती.
वान डर डुसेन और पैट कमिंस के दावों में कितना दम?
अगर टीम इंडिया लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलती तो क्या हालात अलग होते? क्या दुबई की तुलना में लाहौर में खेलना भारतीय टीम के लिए मुश्किल होता? दरअसल, वान डर डुसेन और पैट कमिंस के दावों में दम नहीं है, क्योंकि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाती और अपने सारे मैच लाहौर में खेलती, तो संभवतः हालात दुबई से इतर नहीं होते, क्योंकि यहां भी भारत को अलग-अलग मैदानों पर नहीं खेलना पड़ता, यहां भी भारत महज एक ही मैदान पर खेलता. बताते चलें कि पिछले दिनों वान डर डुसेन और पैट कमिंस ने कहा था कि भारत अपने सारे मैच दुबई में ही खेल रहा है. इस तरह भारत को एक ही वेन्यू पर खेलना का फायदा मिल रहा है.
तकरीबन 17 साल पहले पाकिस्तान गई थी भारतीय क्रिकेट टीम…
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा तकरीबन 17 साल पहले किया था. उस समय महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी. उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक हालात बिगड़ते चले गए. जिसके मद्देनजर भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप के लिए भारत आती रही. इसके अलावा बिगड़ते राजनैतिक हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें-