ellyse perry to smriti mandhana rcb top order failed against gg in wpl 2025

RCB vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल हुआ. कप्तान स्मृति मंधाना 20 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुई तो आलराउंडर एलिस पेरी खाता भी नहीं खोल सकी. डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ जब एलिस पेरी शून्य पर आउट हुई. वो तो कनिका (33) और राघवी आनंद सिंह बिष्ट (22) ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 125 तक पहुंचने में मदद की. नहीं तो ऐसा लग रहा था जैसे गुजरात जायंट्स आरसीबी को 100 से कम पर समेट देगी.
गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मंधाना और डेनिएल वैट ने आरसीबी पारी की शुरुआत की. गुजरात को पहला विकेट डिएंड्रा डॉटिन ने दिलाया, उन्होंने डेनिएल को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
WPL के इतिहास में पहली बार शून्य पर आउट हुई एलिस पेरी
दूसरा विकेट एलिस पेरी के रूप में गिरा, उन्हें कप्तान ऐश गार्डनर ने शून्य पर पवेलियन भेजा. इसके बाद दबाव में स्मृति मंधाना भी आउट हो गई. मंधाना ने 20 गेंदें खेलकर सिर्फ 10 रन बनाए. 25 पर 3 विकेट गिरने के बाद आरसीबी पूरी तरह दबाव में आ गई थी, जिसे कनिका आहूजा (33) और आनंद बिष्ट (22) ने थोड़ा कम किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
कनिका आहूजा ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. आनंद सिंह बिष्ट ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए. अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहैम ने 20 रन बनाकर आरसीबी को 125 तक पहुंचने में मदद की.
RCB की पारी में कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया 2 चौके
इस मैच में आरसीबी की पारी में कुल 6 चौके लगे. कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं था, जिसने 2 चौके लगाए हों. गुजरात जायंट्स के लिए डिएंड्रा डॉटिन और तनूजा कंवर ने 2/2 विकेट चटकाए. कप्तान ऐश गार्डनर और काशवी गौतम को 1-1 सफलता मिली. आरसीबी और गुजरात जायंट्स के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरुरी है. दोनों ही टीमें अपने पिछले 2 मैचों में हारी है.