Pat Cummins On IND Vs AUS World Cup 2023 Final Pitch Narendra Modi Stadium Ahmedabad

Pat Cummins on Ahmedabad Pitch: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अहमदाबाद की पिच को लेकर पूछे गए सवालों पर विस्तार से जवाब दिए हैं. प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया है कि वह पिच को अच्छे से पढ़ने में माहिर नहीं हैं लेकिन उन्हें यह विकेट ठीक-ठाक नजर आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पिच पर टॉस ज्यादा मायने नहीं रखेगा.
पैट कमिंस ने कहा, ‘मैंने हाल ही में पिच देखी है. मैं पहले यह कहूंगा कि मैं एक अच्छा पिच रीडर नहीं हूं लेकिन यह पिच ठोस नजर आ रही है. इस पर सिर्फ पानी दिया गया है. अभी 24 घंटे दीजिए, उसके बाद देखने पर पिच का मिजाज साफ हो पाएगा. वैसे यह एक अच्छी विकेट नजर आ रही है.’ इसके बाद पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है वर्ल्ड कप के बाकी जितने भी वेन्यू थे, उनकी तुलना में यहां टॉस इतना मायने नहीं रखेगा. हम यहां हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे.’
भारतीय पिचों पर गेंदबाजी में आने वाली चुनौतियों से जुड़े सवाल पर भी पैट कमिंस ने विस्तार से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘आपको यहां कुछ तरह की गेंद फेंकने के लिए बहादुर बनना पड़ता है. आपको स्लोअर बॉल और बाउंसर्स फेंकने के बीच संतुलन बनाना पड़ता है. हमने अब तक अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग तरह की गेंदों के मिश्रण का अच्छा संतुलन बनाकर रखा है. भारत की पिचों पर हमने यह भी देखा है कि पारियों के आखिरी में यहां कटर बॉल जितना काम करती है, वह दुनिया में और कहीं नहीं करती.’
अहमदाबाद में है वर्ल्ड कप फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है. यहां अब तक इस वर्ल्ड कप में चार मुकाबले हुए हैं. चारों डे-नाइट मैच रहे हैं. इनमें से तीन में रन चेज़ करने वाली टीमों को आसान जीत मिली है. वहीं एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने करीब से जीत हासिल की है. यहां हुए इन मैचों का विश्लेषण किया जाए तो पता चलता है कि पिच शुरू से ही धीमी रहती है और एक वक्त बाद यह थोड़ी सेट हो जाती है. यहां तेज गेंदबाज के साथ ही स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें…