मनोरंजन

Parineeti Chopra Walks The Ramp At Lakme Fashion Week 2023 | शादी के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं Parineeti Chopra को लोगों ने किया जमकर Troll, कहा

Parineeti Chopra Ramp Walk: इन दिनों ‘लैक्मे फैशन वीक 2023’ में सितारों का मेला देखने को मिल रहा है. वहीं अब इस फैशन शो का हिस्सा बी टाउन की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा बनी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक किया और एक बार फिर अपने खूबसूरत लुक के लिए छा गईं. 

शादी के बाद पहली बार रैंप वॉक पर उतरीं परिणीति चोपड़ा
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के रैंप वॉक के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं, जहां उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है. शादी के बाद यह पहली बार है, जब परिणीति किसी फैशन शो में नजर आई हैं. पेस्टल कलर की साड़ी, गले में हार, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से सभी का दिल चुरा लिया.


लोगों ने जमकर किया ट्रोल
लेकिन शायद कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह लुक पसंद नहीं आया. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक तरफ जहां कई लोगों के परिणीति के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो परिणीति को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘ये सिंदूर बस चार दिन का है..’ किसी अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इनकी शादी को अभी बस कुछ ही दिन हुए हैं और ये इतनी मोटी हो गई है…’


बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. दोनों ने 24 सितंबर को सात फेरे लिए थे. 

ये भी पढ़े: Jawan Box Office Collection Day 38: बॉक्स ऑफिस पर कायम ‘जवान’ का जलवा! 38वें दिन Fukrey 3 को देगी बराबरी की टक्कर, जानें शनिवार को किया कितना कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button