लाइफस्टाइल

Skin Care Tips Disadvantages Of Icing Not Good For Face Know How To Use It

Disadvantages of Icing: चेहरे पर ग्लो के लिए कुछ महिलाएं घर पर ही फेशियल करती हैं. कई घरेलू प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाने से ग्लो भी बनी रहती है और साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है. इसी में शामिल है आइस फेशियल (Ice Facial). कई बड़ी सेलिब्रिटीज और एक्सपर्ट भी बर्फ से फेशियल करने का सलाह देते हैं. इसके कई फायदे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार आइस फेशियल नुकसानदायक (Disadvantages of Icing) भी होता है. इसके कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं.

आइस फेशियल पर एक्सपर्ट की राय

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सेरीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि काफी सिंपल साइंस है कि जब आप अपने फेस पर ठंडी चीज लगाते हैं, तो रक्त वाहिकाएं (blood vessels) सिकुड़ जाती हैं. इससे सूजन कम हो जाती है, काले घेरे छिप जाते हैं, छिद्र कम होते हैं और त्वचा में फिर से जान आ जाती है. लेकिन अगर आप आइस फेशियल शुरू करने जा रहे हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इसका उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है. 

त्वचा पर पड़ सकते हैं फफोले

स्किन पर बहुत ज्यादा ठंडी चीज लगाने से फफोले पैदा हो सकते हैं. ये आपकी त्वचा की कोशिकाओं को मार सकते हैं. इससे आपका पूरा फेस या स्किन खराब हो सकता  है. इसलिए त्वचा पर बर्फ नुकसान भी पहुंचा सकता है.

सेंसिटिव स्किन पर आइस लगाने से बचें

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो भूलकर भी बर्फ का इस्तेमाल न करें. इससे आपकी त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है. संवेदनशील त्वचा की कोशिकाएं काफी नाजुक होती हैं. ऐसे में बर्फ रगड़ने से कोशिकाएं टूट सकती है. जिससे चेहरे पर सूजन भी आ सकती है और पूरा फेस लाल हो सकता है. इसलिए जब भी संवेदनशील चेहरे पर बर्फ लगाएं, उसे किसी साफ कपड़े में लपेटकर ही यूज करें.

स्किन को डैमेज कर सकता है आइस

अगर आप ज्यादा देर तक चेहरे पर बर्फ लगाती हैं तो चेहरा लाल हो सकता है और उसमें सूजन आ सकती है. इसके आपकी स्किन भी ड्राई होकर डैमेज हो सकती है. इसलिए ज्यादा देर तक आइस नहीं लगानी चाहिए.

मुंहासे, झुर्रियों का है टेंपरेरी सॉल्यूशन

कई लोगों से सुना होगा कि चेहरे पर आइस लगाने से मुंहासे, झुर्रियां या आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म हो जाते है लेकिन यह पूरा सच नहीं है. बर्फ चेहरे को सिर्फ अस्थायी रूप से फिक्स करता है और कुछ समय के लिए स्टिफ दिखाता है लेकिन ज्यादा टाइम तक यह समस्याओं पर कोई असर नहीं करता है. आप बर्फ को स्किन केयर रूटिन का हिस्सा बना सकते हैं लेकिन यह स्किन के इलाज में काम नहीं आता है.

साइनस-माइग्रेन है तो भूलकर भी न लगाएं बर्फ

अगर आप साइनेस या माइग्रेन से परेशान है तो कभी भी भूलकर चेहरे पर बर्फ न रगड़ें. क्योंकि इसकी वजह से दर्द और भी ज्यादा बढ़ सकता है. बर्फ लगाने से साइनस और माइग्रेन काफी ज्यादा समस्या पैदा कर सकता है.

 

यह भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button