Parineeti Chopra leaves Delhi for Karwa Chauth 2024 see pictures here


परिणीति चोपड़ा की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट की हैं. जहां उनको शनिवार के दिन पैपराजी ने स्पॉट किया.

एयरपोर्ट पर परिणीति का काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आई.

परिणीति ने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लैक कलर का सूट चुना था. जिसके साथ उन्होंने हर चीज मैचिंग की ली.

परिणीति ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले बालों, बेहद लाइट मेकअप, मैचिंग बैग और पैरों में ब्लैक लॉफर शूज पहनकर कंपलीट किया है.

दरअसल परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. जहां उनका ससुराल है. एक्ट्रेस करवाचौथ का त्योहार ससुराल में सेलिब्रेट करेंगी.

परिणीति ने आप नेता राघव चड्डा से शादी की है. जो दिल्ली में ही रहते हैं. दोनों की शादी उदयपुर में पिछले साल धूमधाम से की गई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था. जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थी.
Published at : 19 Oct 2024 03:13 PM (IST)