Parineeti Chopra Leaves Delhi After Three Days Of Engagement Actress Shared Photos | Parineeti Chopra Pics: सगाई के तीन दिन बाद दिल्ली से रवाना हुई परिणीति चोपड़ा, बोलीं

Parineeti Chopra Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 13 मई 2023 को आप (AAP) नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सगाई कर ली है. दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में बड़े ही धूमधाम से की गई. जिसमें कई राजनेताओं के साथ बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए. वहीं अब सगाई के तीन दिन बाद परिणीति दिल्ली छोड़ मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी.
परिणीति ने शेयर की दिल्ली की तस्वीर
दरअसल, परिणीति चोपड़ा ने कुछ देर पहले ही दिल्ली को बाय बाय कहा है. वहीं दिल्ली और अपनी जिंदगी के प्यार राघव से विदा लेने से पहले परी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शहर की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा – बाय बाय दिल्ली… मेरे दिल को पीछे छोड़कर…परी के इस कैप्शन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि वो अपन होने वाले दूल्हे राघव को बहुत मिस करने वाली हैं.
जल्द शादी के बंधन में बंधेगा कपल
परी और राघव सगाई के बाद बहुत जल्द सात जन्म के रिश्ते में बंधने वाले हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपनी कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल प्रियंका ने परी और राघव को बधाई देने के लिए उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. प्रियंका की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए परी ने लिखा कि – ‘मिमी दीदी जल्द ही लड़कीवालों की ड्यूटी आपको मिलने वाली हैं…तैयार हो जाइए…’
बता दें कि परिणीति और राघव के रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब दोनों लगातार लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए. जब कपल आईपीएल मैच देखने पहुंचा तो इनकी एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसके बाद इनके रिश्ते पर मुहर लग गई.
यह भी पढ़ें-