Samsung Galaxy M14 5G Launched Check Out Galaxy M14 Price In India Specification Features In Hindi

Samsung Galaxy M14 5G: कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में आज एक सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. जानिए इसमें आपको क्या स्पेक्स मिलते हैं और कितनी है इसकी कीमत.
स्पेक्स और कीमत
Samsung Galaxy M14 5G को आप 13,499 रुपये में खरीद पाएंगे. 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. मोबाइल फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. कुल मिलाकर ये एक सस्ता 5G फोन है जो बजट सेगमेंट के लोगों के लिए बेहतरीन है.
Samsung Galaxy F14 5G
– 6.6″ FHD+ LCD, 90Hz
– Exynos 1330 SoC
– 4/6GB RAM
– 128GB storage
– Rear Cam: 50MP + 2MP
– Front Cam: 13MP
– Android 13, OneUI 5
– 6,000mAh battery, 25W charging
News Reels
No charger in the box
Box Price (6/128GB) – ₹17,999
Selling Price: ₹14/15k
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 20, 2023
कल से खरीद पाएंगे वीवो के दो सस्ते 5G फोन
कल दोपहर 12 बजे के बाद आप वीवो के दो सस्ते 5G फोन खरीद पाएंगे. कंपनी ने हाल ही में vivo T2 5G और vivo T2x 5G को लॉन्च किया था. दोनों स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 1,500 और 1,000 का डिस्काउंट एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर पर दिया जा रहा है. vivo T2 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है जबकि vivo T2x 5G की कीमत 13,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Google: सैमसंग की इस खबर को सुनकर डर गया था गूगल, तेज किया सर्च इंजन अपडेट करने का काम