मनोरंजन

Parineeti Chopra And Raghav Chadha Searches The Perfect Location For Marriage In Rajasthan See The Latest News

Parineeti Chopra And Raghav Chadha Marriage: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इन दिनों परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चढ्ढा (Raghav Chadha) लाइमलाइट में चल रहे हैं. इन दिनों ये दोनों राजस्थान (Rajasthan) के टूर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसके साथ फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा आम है कि परिणीति और राघव इन दिनों राजस्थान में अपनी शादी के लिए लोकेशन (Marriage Location) की तलाश में है. आइए जानते हैं इस बारे में.

उदयपुर में तलाश

अपनी शादी के लिए बेहतरीन जगह की तलाश में परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा ने सबसे पहले उदयपुर का टूर किया. उदयपुर को शादी के लिए बहुत ही स्पेशल जगह माना जाता है. इसी वजह ये जोड़ी उदयपुर में शादी की लोकेशन तलाशने के लिए पहुंची.

किशनगढ़ का टूर

उदयपुर के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा किशनगढ़ भी ट्रैवल किया. ग्लैमर वर्ल्ड में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यहां भी ये जोड़ी अपनी शादी की लोकेशन सर्च करने गई. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस जोड़ी को शादी के लिए कौनसी जगह पसंद आती है.


जल्द ही हुई है सगाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा ने अभी जल्द ही दिल्ली में एंगेजमेन्ट की है. इनकी सगाई में प्रियंका चोपड़ा के साथ कई सितारे शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा ने कुमकुम लगाकर राघव चढ्ढा का वेलकम किया. परिणीति चोपड़ा के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.

जल्द ही कर सकते हैं शादी

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चढ्ढा (Raghav Chadha) अपने तमाम चाहने वालों को बहुत जल्द ही अपनी शादी की खबर दे सकते हैं. इसी वजह से ये दोनों आजकल राजस्थान में अपनी शादी के लिए जगह को ढूंढ रहे हैं. इस मौके पर दोनों को काफी सिंपल लुक में देखा गया. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये दोनों कब अपनी शादी करते हैं.

समीर विदवान्स ने बांधें Kartik Aaryan की तारीफों के पुल, शेयर किया एक्टर के साथ एक्सपीरियंस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button