Pankaj Udhas Funeral last Rites Today at Worli Mumbai Ghazal Singer Daughter Nayaab Udhas Share note

Pankaj Udhas Funeral: अपनी गजलों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बेहद मशहूर गायक पंकज उधास हमें छोड़कर चले गए हैं. बीते दिन, 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. वे लंबे समये से बीमार चल रहे थे. पंकज उधास के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस पंकज के निधन से गमगीन हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं. वहीं दिवंगत गजल गायक का मंगलवार यानी आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पंकज की बेटी नायाब उधास ने नम आंखों से उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बेटी नायब ने दी पंकज उधास के अंतिम संस्कार की जानकारी
प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास आज पंचतत्वों में विलिन हो जाएंगें. दिवंगत गजल गायक की बेटी नायाब उधास ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी शेयर की.नायाब ने लिखा, “पद्मश्री पंकज उधास की प्रेमपूर्ण स्मृति में, बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनके निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं. अंतिम संस्कार मंगलवार, 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा, स्थान: हिंदू श्मशान, वर्ली (मुंबई) लैंडमार्क ऑपोजिट, फोर सीजन्स: डॉ. ई म्यूज़ रोड. वर्ली, उधास परिवार.”4
घर पर अंतिम दर्शनों के लिए लाया जाएगा पंकज उधास का पार्थिव शरीर
बता दें कि पंकज उधास का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके कर्माइकल रोड स्थित बंगले पर तकरीबन 11-11.15 बजे लाया जाएगा. तकरीबन ढाई बजे तक दिवंगत गजल गायत के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के रखा जाएगा और फिर 3 बजे के बाद वर्ली के हिंदू शमशान भूमि पर उनकीअंतिम क्रिया की शुरुआत की जाएगी. फिलहाल करीबियों के आने का सिलसिला जारी है.
पंकज उधास को याद कर भावुक हुए अनूप जलोटा
भजन गायक अनूप जलोटा ने दिवंगत गजल गायक के साथ अपने करीबी रिश्ते को याद किया और वे भावुक भी हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपना दोस्त खो दिया है. लोगों ने पंकज उधास को खो दिया है, एक महान गजल गायक को खो दिया है. मैंने अपना दोस्त खो दिया हैय पंकज (उधास), तलत (अजीज) और मैं की तिकड़ी थी बहुत प्रसिद्ध. हमने साथ में कई संगीत कार्यक्रम किए. मुझे पंकज उधास के निधन पर बहुत दुख है. उन्होंने ग़ज़ल को घर-घर तक पहुंचाया और लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई. यह एक महान योगदान था और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.”
अजय देवगन ने दी पंकज उधास को भावभीनी श्रद्धांजली
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी पंकज उधाल को भावभीनी श्रद्धांजली दी है. अजय देवगन ने भी एक मार्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत गायक की मधुर आवाज और संगीत उद्योग में उनके पीछे छोड़े गए खालीपन को दर्शाया. प्लेटफॉर्म एक्स पर अजय ने लिखा, “कई लोगों की तरह, मुझे भी पंकज सर की आवाज़ और संगीत में सांत्वना मिली. उनकी बहुत याद आएगी.”
I like many, found solace in Pankaj Sir’s voice and music. He will be terribly missed.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 26, 2024
जॉन अब्राहम भी गजल सिंगर पंकज उधास को याद कर हुए भावुक
जॉन अब्राहम ने दिवंगत गायक संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजली दी. जॉन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”जब मैं नया-नया आया था तब आपने मुझे अपने करीब रखा था. आप कई मायनों में मेरे गुरु हैं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. मैं हमेशा आपको याद करूंगा.”
You held me close when I was just a newcomer. You are my mentor in so many ways. May you rest in peace. I will always miss you. pic.twitter.com/dHt7ZUO4K3
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 26, 2024
इन सेलेब्स ने भी पंकज उधास के निधन पर जताया शोक
इनके अलावा मनोज बाजपेयी, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित नेने, अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल, सनी देओल, अनुपम खेर, सोनू निगम, अनुराग ठाकुर और अन्य ने भी पंकज उधास को याद किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: 1000 ऑडिशन दिए, स्किन टोन की वजह से हुई रिजेक्ट, फिर इस एक्ट्रेस ने दे डाली 800 करोड़ की हिट, अब पहुंची हॉलीवुड