मनोरंजन

pakistani singer atif aslam fan kissed and hugged him in live concert dhaka

Atif Aslam Fan Video: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज के दीवाने भारत में भी हैं. सिंगर किसी भी गाने से फैंस को अपनी ओर खींच लेते हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने गाए हैं. हाल ही में आतिफ जब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में परफॉर्मेंस देने पहुंचे तो स्टेज पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. आतिफ असलम के लाइव कॉन्सर्ट में एक फीमेल फैन स्टेज पर चढ़ गई और उसने इमोशनल होकर सिंगर को गले लगा लिया. 

आतिफ असलम से लिपट गई फैन
सोशल मीडिया पर आतिफ असलम और महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आतिफ ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाना गा रहे थे. उसी वक्त वह फैन स्टेज पर आकर चढ़ गई और उसने सिंगर को कस के गले लगा लिया. आतिफ बार-बार उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उनको पकड़े रही. आखिकार बाद में सिंगर ने भी उसको गले से लगाया और सांत्वना दी.

फैन ने आतिफ को किया किस
सिर्फ इतना ही नहीं उस फैन ने स्टेज पर ही आतिफ असलम का हाथ चूम लिया और उनको आई लव यू भी कहा. हालांकि इतना सब होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर आतिफ असलम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत में फिर से आवाज का जादू बिखेरेंगे आतिफ असलम
बता दें कि आतिफ असलम को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था. अब लगभग सात साल के लंबे इंतजार के बाद सिंगर बी-टाउन में वापसी कर रहे हैं. आतिफ ने अमित कासारिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ 90’ में काम किया है, जिसमें अध्ययन सुमन और दिविता राय मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: जीनत अमान के ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ बयान पर सेलेब्स में छिड़ी जंग, लिस्ट में देखिए कौन गुस्साया और कौन सपोर्ट में उतर आया



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button