खेल

Pakistani Pacer Shaheen Shah Afridi Married Again Before World Cup 2023 He Did Nikah In February

Pakistani Pacer Shaheen Shah Afridi’s Marriage: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर शादी की है. इस बार भी हालांकि उन्होंने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से ही शादी की है. शाहीन दूसरी बार शाहिद अफरीदी के दामाद बने हैं. दरअसल, इससे पहले शाहीन के निकाह में सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए थे लेकिन इस बार ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया है. 

शाहीन की शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म से लेकर कई पूर्व खिलाड़ी शामिल रहे. सभी ने शाहीन को बधाई दी. बाबर आज़म ने शाहीन को गले लगाकर उनकी ज़िंदगी की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. एशिया कप 2023 के दौरान ही शाहीन की शादी की तारीख का ऐलान हो गया था कि 19 सितंबर को निकाह होगा और 21 सितंबर को वलीमा इस्लामाबाद में होगा. 

इससे पहले फरवरी में हुई थी शादी

शाहीन ने इसी साल फरवरी में अंशा से शादी की थी. हालांकि वो इवेंट कुछ निजी रहा था, जिसमें सिर्फ परिवार को और कुछ करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे. लेकिन इस बार बड़ी पार्टी हुई. इस तरह से शाहीन एक बार फिर शाहिद अफरीदी के दामाद बने. 

बाबर आज़म से बहस की खबरों पर लगा विराम

एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद खबरें आई थीं कि शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ बहस हुई थी, लेकिन जिस तरह से बाबर ने शाहीन की शादी में शिरकत की और बधाई दी, उसे देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी के गले लगते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान टीम को सुपर-4 में श्रीलंका से हारने के बाद बाहर होना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें…

Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अश्विन ने खेला लोकल लीग मैच, जानें कैसा रहा उनका प्रदर्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button