विश्व

Pakistan Train Jaafar Express Hijack victim family said And demand security of their family

Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देते हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई इस ट्रेन पर बोलन के पहाड़ी इलाके में हमला किया गया, जब यह एक टनल से गुजर रही थी.

घात लगाए बैठे BLA के 8 हथियारबंद आतंकियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया. पहाड़ी इलाका होने की वजह से नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी है, जिससे ट्रेन चालक दल और यात्रियों का एज-दूसरे से संपर्क करना मुश्किल हो गया.

बंधकों को लेकर चिंता
हमले के बाद आतंकियों ने कई यात्रियों को ट्रेन से उतारकर पहाड़ी इलाकों में ले गए. सरकार और सुरक्षा बल बंधकों को छुड़ाने के प्रयास कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने जानकारी दी कि आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. इस दौरान एक पीड़ित परिवार ने कैमरे के सामने कहा कि हमारे चचेरे भाई के पिता ट्रेन से सुुबह 8 बजे कॉल करके जानकारी दी की वो वापस लौट रहे हैं. उन्होंने कल 11 बजे आखिरी कॉल किया था. उसके बाद से कोई भी जानकारी हमलोगों को नहीं मिली है.

BLA ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. यह संगठन बलूचिस्तान के अलगाव की मांग करता है और इससे पहले भी ट्रेन और वाहनों पर हमले कर चुका है. नवंबर में भी क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में 26 लोगों की जान गई थी.

सेना की कार्रवाई
सुरक्षा बल और पाकिस्तान सेना ने बोलन को चारों ओर से घेर लिया है. इलाके में हेलीकॉप्टरों से नजर रखी जा रही है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुरक्षा एजेंसियों के सामने गंभीर चुनौतियां
जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की यह घटना बलूचिस्तान में बढ़ते सुरक्षा खतरों को दर्शाती है. BLA के हमले ने एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.

ये भी पढ़ें: Pakistan Jaffar Express: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की मुख्य वजह क्या? पाकिस्तानी एक्सपर्टस ने आरजू काजमी के शो में कर दिया बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button