खेल

Pakistan Shaheen Afridi Removed As Vice-Captain Drop Imam-ul-Haq For Bangladesh Tests

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है. पाक टीम शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगी. पीसीबी ने इस बीच तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को करारा झटका दिया है. शाहीन को उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है. अब पाकिस्तान ने यह जिम्मेदारी सऊद शकील को सौंपी है.

पाक क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी बीते दिनों विवादों में घिरे हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक पाक क्रिकेट में फूट पड़ गई थी. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिला. पीसीबी ने तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले बड़ा फेरबदल कर दिया. टीम का उपकप्तान शकील को बनाया गया है. अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन को इस पद से हटा दिया गया. पूर्व कप्तान बाबर आजम टीम का हिस्सा हैं. वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. यह मुकाबला 21 अगस्त से आयोजित होगा. वहीं दूसरा मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा. 

बता दें कि शाहीन पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अभी तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 113 विकेट लिए हैं. शाहीन का एक पारी में 6 विकेट लेकर 51 रन देना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे 53 वनडे मैचों में 104 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही 70 टी20 मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी

यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: क्या विनेश के साथ हुई साजिश? महावीर फोगाट ने जो कहा वो किसी ने नहीं सोचा होगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button