खेल

Pakistan Selection Committee’s Interim Chief Shahid Afridi Wants To Make This Change In Pakistan Team Before The End Of His Tenure

Shahid Afridi on Pakistan team: रमीज़ राजा (Ramiz Raja) को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में कई बदलाव देखने को मिले. इसमें पूर्व खिलाड़ी शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) को चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. अब अफरीदी ने कहा कि वो अपना कार्यकाल खत्म होने तक पाकिस्तान टीम के लिए कई विकल्प तैयार करना चहाते हैं, जिससे ज़रूरत पर उन्हें मैदान पर उतारा जा सके. अफरीदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार शामिल हैं और हारूश राशिद इसके संयोजक हैं. 

बेंच स्ट्रेंथ करना चहाते हैं मज़बत 

अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं अपनी कार्यकाल के समाप्ती तक पाकिस्तान की दो टीमें बनाना चहाता हूं, ताकि टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मज़बूत किया जा सके. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में ही खेल पाए थे और उस मैच में टीम को हार मिली थी.”

इस बात पर किया बाबार आज़म का सपोर्ट

शाहीद अफरीदी ने आगे बात करते हुए टीम के कप्तान बाबार आज़म का समर्थन किया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान बाबार ने पारी घोषित मैच को ड्रॉ करवाया था. अफरीदी ने इस बारे में कहा, “वो पाकिस्तान टीम की रीढ़ हैं और हम उनका सपोर्ट करेंगे. पारी को डिक्लेयर करने के बारे में यह उनका अच्छा फैसला था.”

अफरीदी ने आगे कहा, “वह खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद की एक रेखा बनना चहाते हैं. मुझे लगता है कि पहले खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद की कमी थी. मैंने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करके उनकी दिक्कतों के बारे में जाना. मैंन हारिस सोहेल और फखर ज़मां से बात की और उनके टेस्ट लिए. मेरा मानना है कि खिलाड़ियों और चयन समिति के बीच सीधा संवाद होना चाहिए.”

 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SL T20 Series: भारत के लिए काल साबित हो सकते हैं ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, इरफान पठान ने दी चेतावनी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button