Anushka Kaushik raveena tondon patna shukla gained fame for intimate scene in Luststories 2

Anushka Kaushik Lust Stories 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक इन दिनों अपनी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अपनी इस डेब्यू फिल्म में अनुष्का ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ‘रवीना टंडन’ के साथ काम किया है. इस फिल्म में आस्था ने रिंकी का किरदार निभाया है. इससे पहले एक्ट्रेस फेमस वेब सीरीज में अपने इंटिमेट सीन को लेकर चर्चा में आईं थीं.
24 साल की हैं अनुष्का कौशिक
24 साल की अनुष्का कौशिक उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव सहारनपुर की रहने वाली हैं. पटना शुक्ला फिल्म से अनुष्का कौशिक ने रिंकी का रोल प्ले किया है. 29 मार्च को रवीना टंडन की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस पूरी फिल्म में रवीना टंडन रिंकी बनी अनुष्का की मदद करते हुए नजर आती है. बता दें ये एक्ट्रेस की पहली फिल्म है इससे पहले अनुष्का कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. साल 2018 में आई फिल्म ‘एसपी चौहान में भी अनुष्का नजर आईं थी. इस फिल्म के अलावा वो कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. इनमें क्रैश क्रोस’, ‘घर वापसी’ और ‘लस्ट स्टोरी 2 में भी शामिल है.
लस्ट स्टोरीज़ 2 से मिली पहचान
अनुष्का के लिए साल 2023 गेम चेंजर साबित हुआ. 2023 में लस्टस्टोरी 2 वेब सीरीज आई थी. इस वेब सीरीज में अनुष्का के रोल को खूब पसंद किया गया. इस वेब सीरीज में अनुष्का काजोल के साथ नजर आईं थीं. एक्ट्रेस ने लस्टस्टोरीज 2 में काजोल के ऑनस्क्रीन बेटे के साथ भर-भर के इंटिमेट सीन्स दिए थे. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी बॉलीवुड जर्नी को लेकर खुलासे किए थे.एक्ट्रेस ने कहा- मैं बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा – पहले उनके पेरेंट्स उनके एक्ट्रेस बनने के प्लान को लेकर खुश नहीं थे. खासतौर पर उनकी मां लेकिन उनके पापा ने उन्हें कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया.
बात करें एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की तो इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को लाखों लोग फालो करते हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टा पोस्ट और स्टोरी में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज अपलोड करती रहती हैं. एक्ट्रेस की एक-एक वीडियो पोस्ट और रील्स पर लाखों लाइक्स हैं.