खेल

ICC World Cup 2023 PAK Vs AUS Dil Dil Pakistan Played In Bengaluru Cricket Stadium

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला गया मैच हार गई थी. भारत के साथ उनका मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच समेत कई लोगों ने इस बात का बहाना बनाया था कि मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए उनका राष्ट्रीय गीत दिल-दिल पाकिस्तान एक बार भी नहीं बजाया गया, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा. अब बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का चौथा वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

बेंगलुरु में चला दिल-दिल पाकिस्तान

इस मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम जब भी कुछ अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो मैदान पर पाकिस्तानी गाने भी चलाए जा रहे हैं. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की टीम आज का मैच जीत पाएगी या नहीं. हालांकि, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए हैं. इस पारी में डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की एक शानदार पारी खेली, और मिचेल मार्श ने भी शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 32वें ओवर में ही 259 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी की थी, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 367 रनों पर ही रोक दिया, जबकि एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आसानी से 400 के पार जाता हुआ दिख रहा था.

पाकिस्तान का मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट लेकर अपना दम दिखाया और पाकिस्तान को इस मैच में वापसी करने का मौका दिया. अब देखना होगा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं. हालांकि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था. अगर आज पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहता है, तो उसे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप में की जोरदार वापसी, 5 विकेट लेकर दिखाया दम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button