Pakistan Hindu Minority Girl: पाकिस्तान के कराची में हिंदू लड़की को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

<p style="text-align: justify;"><strong>Hindu Minority Girl Fired:</strong> पाकिस्तान के कराची शहर में एक अल्पसंख्यक हिंदू लड़की, जिसका नाम सारिका था, उसे अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी. उसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय हॉस्पिटल के डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जब ये घटना घटी तो उस वक्त वो कार में कंथकोट से काशमोर जा रही थी. गोली लगने के बाद कार में आग भी लग गई. वो लड़की कराची के वासुदेव नाम के शख्स की बेटी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में भारत की हो सकती है अहम भूमिका- अमेरिका की तरफ से आया बयान" href="https://www.toplivenews.in/news/world/russia-ukraine-war-india-can-play-important-role-ending-russia-ukraine-war-statement-from-america-2302038" target="_blank" rel="noopener">रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में भारत की हो सकती है अहम भूमिका- अमेरिका की तरफ से आया बयान</a></strong></p>