उत्तर प्रदेशभारत

UP Board Result 2024 Date: जल्द खत्म हो सकता है 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार, जानें क्या है रिजल्ट की डेट | UPmps up board 10th 12th result 2024 date and time to be out soon check last year pass percentage

UP Board Result 2024 Date: जल्द खत्म हो सकता है 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार, जानें क्या है रिजल्ट की डेट

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की डेट जल्द जारी होगी.Image Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी. नतीजे UPMPS की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी कर सकता है.

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक हुई थी. पिछली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास घोषित किया जा सकता है. हालांकि अभी UPMPS की ओर से रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं घोषित की गई है. इस बार बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 55,25,308 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कब होगा घोषित

3 लाख से अधिक ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के अनुसार बोर्ड परीक्षा में सख्ती के कारण कुल 3 लाख 24 हजार 8 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया. 10वीं में 1 लाख 84 लाख 986 और 12वीं में 1लाख 39 हजार 22 स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं शामिल हुए. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 99 हजार 507 और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए 25 लाख 25 हजार 801 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

पिछली बार कैसा रहा रिजल्ट?

पिछली बार 10वीं का पास प्रतिशत कुल 89.78 दर्ज किया गया था, जिसमें 86.64 फीसदी लड़के और 93.34 फीसदी लड़कियां पास हुई थी. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 75.52 स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे, जिसमें 69.34 फीसदी लड़के और 83 फीसदी लड़कियां सफल हुई थी.

2023 में एक ही दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया था और बोर्ड ने टाॅपर्स लिस्ट भी जारी थी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी दोनों कक्षाओं के परिणाम एक ही दिन जारी किए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button