विश्व

PAKISTAN Ex PM Imran Khan Case Hearing At Lahore High Court PTI Supporters Violent Protest Again

Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) आज सोमवार, 15 मई को एक बार फिर अदालत पहुंचे हैं. इस बार इमरान लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) में हाजिर हुए हैं. उनके खिलाफ एक मामले में सुनवाई चल रही है. उनके समर्थकों का हुजूम अदालत के बाहर एकत्रित हो गया है. टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है कि इमरान समर्थक हुड़दंग कर रहे हैं.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘टॉक शो सेंट्रल’ की ओर से बताया गया कि इमरान और उनके समर्थकों से जुड़े मामले में आज अदालत में सुनवाई चल रही है. उनके खिलाफ 9 मई को हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए थे. इमरान के समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर कमांडर के घर में आग लगाने और मुल्क के अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ की वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद इमरान समर्थकों की धर-पकड़ शुरू कर दी गई.

लाहौर के ज़मान पार्क में PTI का शक्ति प्रदर्शन
आज इमरान खान की अदालत में पेशी के बीच उनकी पार्टी PTI ने अपने कार्यकर्ताओं से लाहौर के ज़मान पार्क में शक्ति प्रदर्शन के लिए जमा होने को कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ताओं से फेस मास्क, पानी की बॉटल और थोड़ी मात्रा में नमक साथ रखने के लिए कहा गया ताकि आँसू गैस से बचा जा सके.

बड़ी संख्या में जुटे इमरान समर्थक

पाकिस्तानी चैनल के मुताबिक, इमरान अपने समर्थकों के साथ सोमवार, सुबह 11 बजे अदालत में हाजिर ​होने के लिए निकले. उनकी लाहौर हाईकोर्ट में पेशी हुई है. उनकी पार्टी पीटीआई के कुछ नेताओं ने संभावना जताई है कि इमरान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसे में इमरान समर्थक बड़ी संख्या में उनके साथ रवाना हुए.

इससे पहले इमरान खान अल कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में घंटों समय गुजारने के बाद शनिवार को लाहौर स्थित अपने आवास लौट आए थे. अब लाहौर हाईकोर्ट में ही उनके खिलाफ सुनवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें:

इमरान समर्थक नेता मियां महमूद गिरफ्तार, पूर्व PM बोले- अब तक PTI से जुड़े साढ़े 3 हजार लोगों को जेल में डाला गया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button