विश्व

Pakistan Economic Crisis Former PM Imran Khan Says Ghee In Pakistan Costs 600 Billion PKR Kg Video Viral | Pakistan Inflation: ‘पाकिस्तान में बिक रहा 600 अरब रुपये किलो घी…’, महंगाई पर बोलते वक्त फिसली इमरान की जुबान

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक संकट काफी गहरा गया है. देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है. विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी है और महंगाई चरम पर है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने शहबाज सरकार पर हमला बोला है. हालांकि महंगाई को लेकर शहबाज सरकार को घेरते वक्त उनकी जुबान फिसल गई और घी का दाम 600 अरब रुपये किलो बता दिया, जिसके बाद वो ट्रोल हो गए.

पूर्व पीएम इमरान खान ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में हालात कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से करने जैसा है. 

घी का दाम बताने में फिसली जुबान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में जारी आर्थिक संकट के बीच लोगों को संबोधित करते हुए शहबाज सरकार पर कटाक्ष किया. हालांकि घी का दाम बताते वक्त उनकी जुबान फिसल गई और लोगों का ध्यान खींचा. संबोधन के दौरान इमरान खान ने कहा, “1 किलोग्राम घी 600 अरब रुपये में बेचा जा रहा है”. इमरान के इस बयान ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया.

श्रीलंका जैसे हालात बताए पाकिस्तान के

महंगाई को लेकर शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि देश उसी जगह पर है, जहां श्रीलंका पहले था. पाकिस्तान और अधिक अराजकता में डूब रहा है. इमरान खान ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्थिति और नाजुक हो जाएगी. उन्होंने कहा, “वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने पाकिस्तान की विदेशी डिफ़ॉल्ट रेटिंग को ‘सीसीसी-‘ तक घटा दिया है, जिसका मतलब है कि हम श्रीलंका के स्तर पर पहुंच गए हैं.”

मिनी-बजट से महंगाई बढ़ेगी-इमरान

इमरान खान ने आगे कहा कि “मिनी-बजट जनता पर अधिक महंगाई का बोझ डालेगा. देश की समस्याओं का एकमात्र समाधान चुनाव है. आज आटा, घी, दाल, चिकन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमत कई गुना बढ़ा दी गई है. हम सभी को एक राष्ट्र के रूप में मिलकर लड़ना होगा क्योंकि गुलामी की जंजीरें अपने आप कभी नहीं गिरतीं. जंजीरों को तोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें: Pakistan Fuel Prices: कंगाल पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम आसमान पर, रिकॉर्ड 22 रुपये का इजाफा, अब 272 रुपये में एक लीटर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button