विश्व

Pakistan Crisis PM Shehbaz Sharif Furious Over Imran Khan Statement On Army Chief Said It Shows His Bad Mentality | सेना प्रमुख पर दिए इमरान खान के बयान पर भड़के पीएम शहबाज शरीफ, कहा

Shahbaz Sharif On Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर पर दिए गए बयानों की शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif) ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘ये उनकी ख़राब मानसिकता को दर्शाता है.’  

दरअसल, इमरान खान ने ज़मानत मिलने के बाद शुक्रवार (12 मई) को मीडिया से बात करते हुए सेना प्रमुख पर कड़ा हमला बोला था. उन्होंने खुले शब्दों में आरोप लगाया था कि सेना प्रमुख देश को बर्बाद कर रहा है. पाक पीएम ने इमरान खान के बयान पर बोलते हुए कहा, इस तरह का बयान साबित करता है कि 9 मई की घटना के पीछे असल मास्टरमाइंड ख़ुद इमरान थे. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के लिए 9 मई का दिन इतिहास में सबसे काला दिन रहा है.

बता दें, इमरान खान ने सेना प्रमुख पर दिए बयान में ये तक कहा था कि जितना हमारे देश को सेना प्रमुख नुकसान पहुंचा रहे हैं उतना हमारे दुश्मनों ने नहीं पहुंचाया. पीटीआई नेता बोले, इन्हें डर है कि मैं अगर सत्ता में आ गया तो वो अपना पद खो देंगे. लेकिन मैं ऐसा उनके खिलाफ कुछ नहीं करूंगा.  

इमरान को सेना प्रमुख से इसलिए तकलीफ है क्योंकि वो… – शहबाज शरीफ

शहबाज़ बोले, इमरान की सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर के साथ इसलिए भी है क्योंकि वो पूर्व आईएसआई के रूप में इमरान, उनकी पत्नी, फराह गोगी और पीटीआई के वरिष्ठ नेतृत्व के सबसे खराब भ्रष्टाचार को काफ़ी अच्छे से पहचानते हैं. 

देश सेना प्रमुख के साथ खड़ा है- शहबाज शरीफ

पाक पीएम ने आगे कहा, सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ मानहानि बेहद दुर्भावनापूर्ण है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे वीर सेना के कमांडर के खिलाफ इस तरह की ओछी बातें आतंकियों का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने कहा, पूरा देश सशस्त्र बलों और सेना प्रमुख के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें.

Imran Khan News: सुप्रीम कोर्ट के ‘लाडले’ हैं इमरान खान, पीटीआई नेता की रिहाई पर भड़के पीएम शहबाज शरीफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button