pakistan cricketer azam khan wipes sweat with dollar notes after babar azam asks about increasing heat pak ve eng | Watch: बाबर ने पूछा

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वाड का एलान नहीं किया है. उससे पहले पाकिस्तानी टीम चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा कर रही है. पाकिस्तान और इंग्लैंड की सीरीज 22 मई से शुरू हो रही है और उनका पहला मैच हेडिंग्ली में होना है. मगर उससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान के वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विकेटकीपर खिलाड़ी आजम खान कई सारे डॉलर के नोट हाथ में लेकर उनसे पसीने पोंछते हुए दिख रहे हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्नैपचैट स्टोरी में एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम बस में सफर कर रही है. इस बीच बाबर आजम मजाकिया अंदाज में आजम खान से पूछते हैं कि, ‘अब्बा, क्या हुआ. क्या गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है.’ इसका जवाब देते हुए विकेटकीपर खिलाड़ी आजम खान ने अपने हाथ में लगे डॉलर्स से पसीने पोंछने का इशारा किया. यह सब देख बस में बैठे सब खिलाड़ी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे.
— gocvideo (@gocvideo) May 21, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं 4 मैच
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 22 मई से 30 मई के बीच चार टी20 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी टीम की हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी, वहीं टीम ने आयरलैंड को 2-1 से मात दी थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ पाक टीम के लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आईपीएल 2024 से अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), सैम अय्यूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, आजम खान (विकेटकीपर), इरफान खान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, आघा सलमान, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन आली, अब्बास अफरीदी, अब्रार अहमद, हैरिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
यह भी पढ़ें:
LPL AUCTION 2024: धोनी का चेला, लंका में बना सबसे महंगा खिलाड़ी, पथिराना को मिली IPL से पांच गुणा रकम