खेल

Pakistan cricket is in ICU because of wrong decisions Shahid Afridi

Shahid Afridi Statement in Hindi: पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंडर शादाब खान की टी20 टीम में वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है. पिछले टी20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे शादाब को टीम में वापस बुलाया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सलमान अली आगा की अगुआई वाली टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है. 

मीडिया से बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा, “किस आधार पर शादाब खान को टीम में वापस बुलाया गया है. घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन क्या रहा है या फिर ऐसा क्या है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई टूर्नामेंट आता है और हम असफल हो जाते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं. सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.”

शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है. पूर्व कप्तान अफरीदी ने सवाल किया, बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता नहीं है. हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है. 

उन्होंने कहा कि कोच को अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाते देखना दुखद है और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए खिलाड़ियों और कोच पर दोष लगाते देखना दुखद है. अफरीदी ने कहा, “जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है.” उन्होंने यह भी महसूस किया कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक सकारात्मक व्यक्ति हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button