घुर में घुसे, खींच कर बाहर निकाला… भीम आर्मी नेता की सिर में गोली मार की हत्या | up kannauj bhim army leader bantu singh katheria shot dead by goons stwas

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात तलाग्राम थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को दबंग अचानक आजाद समाज पार्टी के महासचिव बंटू सिंह कठेरिया के घर में घुसे और उनके सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारे बंटू सिंह के परिवार वालों को भी मौत के घाट उतारना चाह रहे थे, लेकिन उन लोगों को सिर्फ गोलियों के छर्रे लेग, जिससे वह घायल हो गए.
पूरा मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव का है. जयसिंहपुर गांव निवासी आजाद समाज पार्टी के महासचिव बंटू सिंह कठेरिया का उनके ही चाचा से विवाद चल रहा था. बीते कुछ समय पहले भी पानी को लेकर विवाद के चलते दोनों परिवारों आमने-सामने आ गए थे, लेकिन मामला जैसे-तैसे शांत कर दिया गया था. वहीं गुरुवार सुबह फिर ट्यूबवेल पर पानी को लेकर कुछ विवाद हुआ, जिसको लेकर बंटू के चाचा सूरजपाल और अन्य दो लोग उसके घर में घुस आए और परिवार वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे.
चाचा ने ही गोली मार की हत्या
इस दौरान जो जहां था वह बचने की कोशिश करने लगा, लेकिन बंटू को पकड़कर चाचा ने सिर में कई गोलियां दागी, जिससे बंटू के सिर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गोलियों की गूंज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता दबंग घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से गांव से फरार हो गए.
परिवार के 2 लोग गोली लगने से घायल
मृतक बंटू के भाई अंकित ने बताया कि उनका उनके चाचा से कोई पुराना विवाद चल रहा था, जिसको लेकर चाचा सूरजपाल और अन्य दो लोगों ने घर पर चढ़ाई करके गोलियां बरसाई, जिससे भाई बंटू की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं परिवार के दो लोगों को गोलियों के छर्रे लगे हैं. जैसे-तैसे हम लोग अपनी जान बचा पाए. घटना की जानकारी डायल 112 को भी दी गई, लेकिन वह भी देर से पहुंची. स्थानीय पुलिस भी बहुत देर से पहुंची, जिसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- सुनो! अपना मोबाइल नंबर दे दो मनचले के बोलते ही छात्रा ने लात-जूतों से पीटा- Video
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के अधिकारियों को हुई तो एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार और सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेई मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं. घटना से नाराज परिजनों ने बहुत देर तक तो शव को उठने नहीं दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को घटनास्थल से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
SP ने दी वारदात की जानकारी
कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़ितों द्वारा आरोप लगाया गया है कि चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा है, जिसके चलते आज यह विवाद बढ़ गया और चाचा ने नशे की हालत में आकर गोलियां चला दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने बताया मामले में टीम में गठित कर दी गई है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.